23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिक्रम की खबर…. सं / पेज 7

सांप काटने से किशोर की मौत बिक्र म . रनियातालाब थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मठिया गांव निवासी सुदर्शन पंडित के पुत्र अविनाश कुमार(13 वर्ष) को सांप काटने से बुधवार को मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया की वह खेलने के दौरान सांप के बिल के पास गेंद लाने गया था. ठगों ने बैक […]

सांप काटने से किशोर की मौत बिक्र म . रनियातालाब थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मठिया गांव निवासी सुदर्शन पंडित के पुत्र अविनाश कुमार(13 वर्ष) को सांप काटने से बुधवार को मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया की वह खेलने के दौरान सांप के बिल के पास गेंद लाने गया था. ठगों ने बैक परिसर में झांसा देकर 25 हजार झटके / बाढ़ में जोड़ेंबिक्र म . स्थानीय बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार को खोरैठा गांव निवासी जैकी कुमार से ठगों ने झांसा देकर 25 हजार रुपये व दो मोबाइल भी लेकर चलते बने. ठगी के शिकार युवक ने बताया की बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 25 हजार रुपये जमा करने की परची भर रहा था तभी दो अज्ञात युवकों ने दो लाख रुपये जमा परची फॉर्म भरने में मदद करने को कहा . इसके बाद दोनों युवकों एक कागज के बंडल देते हुए कहा कि ये दो लाख अपने खाते में डाल दें. हमें जल्दी है आप अपने खाते से हमारे खाते में पैसा भेज दिजियेगा और हमारा पैसा 25 हजार ले लिया और जाते-जाते मेरा मोबाइल भी लेते चले गये. उक्त घटना की जानकारी थाना को दी है.किसान नेता ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी बिक्र म . प्रगतिशील किसान संघ के नेता श्याम किशोर शर्मा ने 24 घंटे के अंदर धान बिक्र ी का पैसा किसानों के खाता में नहीं मिलने पर भूख हड़ताल स्थानीय शहीद स्मारक पर करने की चेतावनी दी है. श्री शर्मा ने बताया कि किसान धान क्र य केंद्र पर धान बिक्र ी कर अपने आपको ठगा- सा महसूस कर रहे हैं. धान के पैसा नहीं मिलने से क्षेत्र के किसान काफी तनाव में हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें