Advertisement
स्प्रे मार दंपती को किया बेहोश, चार लाख लूटे
गया में लघु सिंचाई विभाग में कनीय अभियंता हैं अजरुन दुबे पटना/दानापुर : सोमवार की देर रात अपराधियों ने दानापुर थाने के लेखा नगर निवासी व कनीय अभियंता अजरुन दुबे व उनकी पत्नी प्रमिला देवी को बंधक बना कर उनके घर में डाका डाला. इस दौरान अपराधियों ने दंपती को मारपीट कर जख्मी करने के […]
गया में लघु सिंचाई विभाग में कनीय अभियंता हैं अजरुन दुबे
पटना/दानापुर : सोमवार की देर रात अपराधियों ने दानापुर थाने के लेखा नगर निवासी व कनीय अभियंता अजरुन दुबे व उनकी पत्नी प्रमिला देवी को बंधक बना कर उनके घर में डाका डाला.
इस दौरान अपराधियों ने दंपती को मारपीट कर जख्मी करने के बाद स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया और करीब चार लाख की संपत्ति लूट कर ले गय़े कनीय अभियंता को जब होश आया, तो उनके दोनों हाथ बंधे थे, जबकि उनकी पत्नी अचेत थीं. होश में आने के बाद अभियंता ने हो-हल्ला किया, तो उनकी आवाज सुन कर पड़ोसी सतीश कुमार सिंह व मुहल्ले के अन्य लोग वहां पहुंचे और उन्हें बंधनमुक्त कराया. दंपती को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.पत्नी प्रमिला देवी को आइसीयू में भरती कराया गया है.
इस घटना को एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी : अभियंता के बयान के आधार पर एक दर्जन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दानापुर थाने में डकैती का मामला दर्ज किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी (पश्चिमी) राजीव मिश्र, दानापुर डीएसपी व थानाध्यक्ष ने छानबीन की. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलायी गयी. हालांकि, फिलहाल किसी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
करीब 11 बजे घर में घुसे थे अपराधी
गया में लघु सिंचाई विभाग में कनीय अभियंता अजरुन दुबे ने बताया कि सोमवार की रात करीब दस बजे गया से अपने आवास पर पहुंचे थे. इसके बाद पत्नी के साथ खाना खाने के बाद कमरे का दरवाजा खुला ही छोड़ कर सो गये थे. इसी दौरान करीब 11 बजे डकैतों ने आवास के मुख्य दरवाजे के ग्रिल को तोड़ दिया व सीढ़ी के बगल से कमरे में प्रवेश कर गये. अंदर घुसते ही मारपीट की व डराया-धमकाया. इसके बाद मुङो और पत्नी के चेहरे पर बेहोशी का स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया.
अपराधियों के जाने के बाद कुत्ता भौंका
कनीय अभियंता के घर में एक कुत्ता भी था, लेकिन श्री दुबे जब होश में आये और उन्होंने हो-हल्ला किया, तो फिर उनका कुत्ता भी भौंकने लगा. यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि कुत्ते को भी अपराधियों ने स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया था.
केवल पति और पत्नी थे मौजूद
कनीय अभियंता का पुत्र अभिषेक रंजन दिल्ली में इंजीनियर और पुत्री अलका नंदन चंडीगढ़ में बैंक में पीओ है. घर में केवल कनीय अभियंता व उनकी पत्नी ही रहते हैं. वे मसौढ़ी के रमापुर गांव के मूल निवासी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement