इसकी पूरी जानकारी उसमें रहेगी. जब कार्ड लेकर मरीज एम्स में दोबारा डॉक्टर के पास जायेगा, तो उसे अपनी पूरी रिपोर्ट लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों का पूरा ब्योरा कार्ड में रहेगा. एम्स ने इसका फायदा मरीजों के अलावे वैसे लोगों को भी देगा, जो किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं. वैसे लोग अगर कहीं किसी दुर्घटना में घायल होते हैं, तो वह किसी भी तरह एम्स पहुंचते हैं, तो उनके इलाज में परेशानी नहीं होगी. मंगलवार से इसका फायदा कोई भी व्यक्ति एम्स परिसर में जाकर 250 रुपया देकर ले सकता है.
Advertisement
एम्स पटना की पहल, अब जेब में लेकर चलो अपना मेडिकल रिकॉर्ड
पटना: एम्स, पटना की नयी पहल के जरिये अब बिहार के हर लोग की जेब में होगा मेडिकल रिकॉर्ड. यह कार्ड बनानेवाले व्यक्ति को अपनी बीमारी व ब्लड ग्रुप के के बारे में डॉक्टर को बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस कार्ड के ऊपर एक बार कोड दिया गया है, जिसको स्कैन करने के बाद […]
पटना: एम्स, पटना की नयी पहल के जरिये अब बिहार के हर लोग की जेब में होगा मेडिकल रिकॉर्ड. यह कार्ड बनानेवाले व्यक्ति को अपनी बीमारी व ब्लड ग्रुप के के बारे में डॉक्टर को बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस कार्ड के ऊपर एक बार कोड दिया गया है, जिसको स्कैन करने के बाद उस व्यक्ति को क्या बीमारी हैं और कहां तक इलाज किस डॉक्टर ने किया है.
मरीजों का पूरा हाल होगा एम्स के पास
हर साल एइएस व जेई जैसी बीमारी से हजारों बच्चे बीमार पड़ते हैं और बाद में उन बच्चों का कोई आंकड़ा सरकार के पास नहीं होता हैं, लेकिन उनको अगर हेल्थ कार्ड बनवा दिया जाये, तो उसका एक रिकार्ड एम्स में रहेगा और उसकी बीमारी का पूरा ब्योरा रहेगा. इसके अलावे बाद में उन बच्चों का अगर फीडबैक सरकार लेना चाहेगी, तो मेडिकल रिकार्ड के माध्यम से ले पायेगी.
यह होगा फायदा
हेल्थ कार्ड से बैंक अकाउंट व हेल्थ इंश्योरेंश को जोड़ने की सुविधा हैं. इस प्रक्रिया से यह फायदा होगा कि लोग बीमारी के नाम पर अपने अकाउंट में 50 हजार रखते हैं तो ट्रोमा के समय मरीज की जेब में अगर पैसा नहीं भी रहेगा, तो उसका इलाज एम्स या अन्य अस्पताल में हो पायेगा. क्योंकि अस्पताल पहुंचने के बाद कार्ड के माध्यम से कंपनी को अस्पताल जानकारी दे पायेगा और उसके बाद उसका इलाज शुरू हो जायेगा. इसके अलावे ट्रोमा में उनके घर पर भी अस्पताल सूचना देने में सक्षम रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement