— समान काम के लिए समान वेतन की मांग संवाददाता,पटना समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग को लेकर राज्य पर्यटन विकास निगम के संविदा एवं दैनिक कर्मचारी मंगलवार से हड़ताल करेंगे. संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि निगम में 200 संविदा एवं दैनिक कर्मचारी हैं. इनमें कई कर्मचारी 25-30 साल से काम कर रहे हैं जबकि मात्र 11 स्थायी कर्मचारी हैं. राज्य पर्यटन विकास निगम प्रबंधन मनमानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन भाई-भतीजा वाद के आधार पर कुछ लोगों को 10000 से 25000 रुपये तक वेतन बढ़ा रहा है जबकि वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने के अपने ही आदेश को कार्यान्वित नहीं कर रहा है. इधर, सोमवार को संघ के तत्वावधान में जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस में इंटक के उपाध्यक्ष रामेश्वर नाथ राय, यूनियन के महामंत्री सुबोध कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष संजय कुमार समेत कई कर्मचारी शामिल हुए.
आज से हड़ताल पर रहेंगे पर्यटन निगम के कर्मचारी
— समान काम के लिए समान वेतन की मांग संवाददाता,पटना समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग को लेकर राज्य पर्यटन विकास निगम के संविदा एवं दैनिक कर्मचारी मंगलवार से हड़ताल करेंगे. संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि निगम में 200 संविदा एवं दैनिक कर्मचारी हैं. इनमें कई कर्मचारी 25-30 साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement