19-20 को सुधाकर रेड्डी और गुरुदास गुप्ता, जबकि 30 को पटना में रहेंगे प्रकाश करात विधान सभा चुनाव और वाम एकता पर करेंगे पार्टी के प्रदेश सचिवों के साथ मंथन संवादाता, पटना सितंबर-अक्तूबर में बिहार विधानसभा चुनाव का संकेत मिलते ही वाम दल भी चुनाव-तैयारियों में जुट गये हैं. बिहार विधानसभा चुनाव पर माकपा कार्यकर्ताओं को ऊर्जान्वित करने पार्टी के राष्ट्रीय नेता प्रकाश करात 30 मई को पटना आ रहे हैं, तो 19-20 को भाकपा की राज्य परिषद की बैठक में सुधाकर रेड्डी और गुरुदास गुप्ता आ रहे हैं. माले नेता दीपांकर भी इसी माह पटना आयेंगे. वाम दलों ने इस बार विधान परिषद और विधान सभा चुनाव एक हो कर लड़ने का निर्णय लिया है. विधान परिषद चुनाव को ले कर वाम दलों ने इस मोरचे पर काम करना शुरू भी कर दिया है. भाकपा, माकपा और माले ने निकाय कोटे के विधान परिषद की सीटों के लिए अपने-अपने जितने प्रत्याशियों की घोषणा की है, उसमें महज एक सीट पर माकपा और भाकपा के बीच जिच बना है, हालांकि दोनों दलों के सचिव इस मामले को मिल-बैठ कर सुलझा लेने का दावा कर रहे हैं. चुनाव आयोग द्वारा सितंबर-अक्तूबर में विधान सभा चुनाव कराने के संकेत मिलने के बाद तीनों वाम पार्टियां हरकत में आ गयी है. वाम एकता को ले कर माकपा के राष्ट्रीय सचिव सीताराम यचुरी पहले ही पहल कर चुके हैं. सीताराम यचुरी के भी जून के पहले सप्ताह में बिहार आने की सूचना है.
BREAKING NEWS
विस चुनाव को ले कर वाम दलों ने शुरू की तैयारियां
19-20 को सुधाकर रेड्डी और गुरुदास गुप्ता, जबकि 30 को पटना में रहेंगे प्रकाश करात विधान सभा चुनाव और वाम एकता पर करेंगे पार्टी के प्रदेश सचिवों के साथ मंथन संवादाता, पटना सितंबर-अक्तूबर में बिहार विधानसभा चुनाव का संकेत मिलते ही वाम दल भी चुनाव-तैयारियों में जुट गये हैं. बिहार विधानसभा चुनाव पर माकपा कार्यकर्ताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement