जल संसाधन विभाग जून तक करेगा कार्यपालक व सहायक अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति नहीं होगी 55 वर्ष से अधिक आयु वाले अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग में 80 अभियंताओं के रिक्त पदों पर नयी बहाली नहीं होगी. विभाग ने रिक्त पदों पर पांच वर्षों के अनुबंध पर अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति करने का फैसला लिया है. जून, 2015 तक 80 कार्यपालक और सहायक अभियंताओं के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति का विभाग ने लक्ष्य तय किया है. जल संसाधन विभाग में कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक) के 20 और सहायक अभियंता (यांत्रिक) के 60 पद खाली हैं. अभियंताओं के पद रिक्त होने के कारण विभाग ने एक-एक अभियंता को कई-कई प्रभार दे रखे हैं. यही नहीं, सिंचाई योजनाओं का काम भी प्रभावित हो रहा है. इस संकट से निबटने के लिए जल संसाधन विभाग ने फिलहाल 80 अभियंताओं को पांच-पांच वर्षों के कांट्रैक्ट पर प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया है. प्रतिनियुक्ति में विभाग ने एक्सपर्ट अभियंताओं को प्राथमिकता देने का फैसला किया है. विभाग ने 55 वर्ष से अधिक आयु वाले अभियंताओं को प्रतिनियुक्त करने के मामले में हाथ खड़े कर दिये हैं. कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंताओं के पद पर जल संसाधन विभाग, उन्हीं अभियंताओं को प्रतिनियुक्त करेगा, जिन्होंने किसी भी विभाग में कम-से-कम दो वर्ष तक अवश्य काम किया हो. 80 कार्यपालक व सहायक अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति के लिए विभाग ने स्क्रीनिंग कमेटी भी बनायी है.
BREAKING NEWS
नहीं होगी नई बहाली, पांच वर्षों के लिए अनुबंध पर होंगे 80 अभियंता प्रतिनियुक्त
जल संसाधन विभाग जून तक करेगा कार्यपालक व सहायक अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति नहीं होगी 55 वर्ष से अधिक आयु वाले अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग में 80 अभियंताओं के रिक्त पदों पर नयी बहाली नहीं होगी. विभाग ने रिक्त पदों पर पांच वर्षों के अनुबंध पर अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति करने का फैसला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement