पटना: बिजली कंपनियों में प्रबंधन की मनमानी और लंबित मांगों पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिये जाने से नाराज करीब आठ हजार विद्युतकर्मी शुक्रवार को बेली रोड स्थित विद्युत भवन मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में बिजली इंजीनियर से लेकर पदाधिकारी, कामगार और पेंशनर्स भी शामिल रहेंगे.
बुधवार को सीएमडी से वार्ता विफल होने के बाद पेसा-जेसा सहित विद्युतकर्मियों के 17 संगठनों ने राज्यव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है. मांगें पूरी नहीं होने पर 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गयी है. पेसा महासचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि संगठन के आह्वान पर तमाम विद्युतकर्मी एकजुट हैं. प्रदर्शन के माध्यम से अपनी भावना और व्यथा को सरकार के समक्ष रखना चाहते हैं.
शुक्रवार को ही राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तमाम इंजीनियर इ-मेल से छुट्टी भेज कर वीसी का बहिष्कार करेंगे. दोपहर एक बजे विद्युत भवन के समक्ष सभा होगी. इसको लेकर बेली रोड का एक फ्लैंक जाम रहने की संभावना है.