पहली पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी और उसे भी घर का खर्च समय पर भेजता रहा. इधर कुछ दिनों से उसने खर्च देना बंद कर दिया. जब करुणा ने इसकी जानकारी ली, तो दूसरी शादी का खुलासा हुआ. इसके बाद उसने पति के खिलाफ एसएसपी जितेंद्र राणा से लिखित शिकायत की. उसने बताया कि सिपाही से उसे दो बेटे व एक बेटी है. दूसरी शादी करने के बाद से अब वह आर्थिक रूप से भी मदद नहीं कर रहा है. एसएसपी ने अगमकुआं पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
पुलिस अभी जांच कर रही थी कि शनिवार को करुणा देवी फिर से एसएसपी के जनता दरबार में यह शिकायत लेकर पहुंची कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसकी जानकारी मिलने पर सिपाही राकेश कुमार सिंह व उसकी दूसरी पत्नी पूजा कुमारी भी एसएसपी कार्यालय पहुंच गये.