पटना सिटी: पथरी घाट व आसपास के इलाके में दूषित पेजयल आपूर्ति की वजह से डायरिया व पीलिया का प्रकोप बढ़ रहा है. कई लोग बीमारी से आक्रांत हैं. शुद्ध पीने का पानी मिले, इसी मांग को लेकर गुरुवार की सुबह लोगों ने अशोक राजपथ को करीब तीन घंटे से अधिक समय तक जाम रखा.
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुल्तानगंज व आलमगंज थानों की पुलिस को भी सड़क पर उतरे महिला, पुरुष व बच्चों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वार्ड संख्या 52, जिसके पार्षद महापौर अफजल इमाम हैं.
लोगों का कहना है कि चार माह से कदम घाट घाट रोड में पथरी घाट बोरिंग से जुड़ा जलापूर्ति पाइप फटा है. इस कारण घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. दूषित पानी के सेवन करने से पथरी घाट देवी स्थान में रहनेवाले महिला, पुरुष व बच्चों में डायरिया व पीलिया जैसी संक्रामक बीमारी फैल रही है. उर्मिला देवी , अंजू देवी ,रीना देवी आदि डायरिया से पीड़ित हैं. मुहल्ले के श्याम देव प्रसाद ने बताया कि जल पर्षद, नगर निगम व महापौर को लगातार इसकी जानकारी दी जा रही थी. अब तक सार्थक पहल नहीं हो पायी है.