फोटो- राजधानी के दो अस्पतालों के दो मरीजों के पेट से निकाला गया ट्यूमर- 25 साल के नवजवान के पेट से निकला 10 किग्रा का ट्यूमर संवाददाता, पटनाराजधानी श्री साई हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह डेढ़ साल के एक बच्ची के पेट से एक बड़ा ट्यूमर निकाला गया. शिवानी नाम की इस बच्ची का ऑपरेशन अस्पताल के निदेशक डॉ संतोष चौबे के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने बताया कि मध्यम वर्गीय शिवानी के पिता विलास महतो ने अस्पताल में आकर अपनी बेटी के इलाज के बारे में बताया. 10 दिन पहले बच्ची को भरती करने के बाद पता चला कि उसके पेट में एक बड़ा ट्यूमर है, फिर डॉक्टरों की टीम तैयार की गई और विल्मस ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. बच्ची स्वस्थ हालत में है. उधर दूसरी ओर सरनम ट्रामा सेंटर अस्पताल में कटिहार के 25 वर्षीय मो वसिद नाम के एक नवजवान के पेट से 10 किलो वजन का ट्यूमर निकाला गया. डॉ प्रवीण महासेठ व डॉ प्रतीम के नेतृत्व में यह सर्जरी की गयी. डॉ प्रवीण ने बताया कि अब मरीज की हालत खतरे से बाहर है. मो वासिद पेट दर्द से परेशान था. उसका कई जगहों पर इलाज कराया गया, लेकिन कोई खास लाभ नहीं हुआ. एक बार फिर असहनीय दर्द उठा, तो परिजन उसे लेकर पटना के सरनम हॉस्पिटल पहुंचे, जहां मरीज के परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी. अंतत डॉ प्रवीण ने अपने सहयोगियों के साथ सात घंटे की मशक्कत के बाद नवजवान के पेट से 10 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला. ट्यूमर के अलावा उसके पित्त के थैला का भी ऑपरेशन किया गया.
डेढ़ साल के बच्ची के पेट से निकाला गया ट्यूमर
फोटो- राजधानी के दो अस्पतालों के दो मरीजों के पेट से निकाला गया ट्यूमर- 25 साल के नवजवान के पेट से निकला 10 किग्रा का ट्यूमर संवाददाता, पटनाराजधानी श्री साई हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह डेढ़ साल के एक बच्ची के पेट से एक बड़ा ट्यूमर निकाला गया. शिवानी नाम की इस बच्ची का ऑपरेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement