अब टाटा सूमो से अपराधियों पर नकेल कसेगी पुलिसपुलिस आधुनिकीकरण के तहत 13 थानों को सूमो आवंटितसूमो से घटनास्थल पर पहुंचना होगा आसानफोटो-5 (पुराना)संवाददाता, गोपालगंजपुलिस अब खटारा जीप से अपराधियों का पीछा नहीं करेगी. उन्हें टाटा सूमो उपलब्ध करायी गयी है. टाटा सूमो से लग्जरी वाहनों से भाग रहे अपराधियों का पीछा करना पुलिस के लिए आसान होगा. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच जायेगी. जिले के 13 थानों को पुलिस मुख्यालय ने टाटा सूमो आवंटित की है. पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत थानों को तेज चलनेवाली गाड़ी उपलब्ध करायी गयी.अब नहीं होगी पुलिस को फजीहतघटना होने के बाद अक्सर पुलिस के विलंब से पहुंचने की शिकायत मिलती थी. खटारा जीप के कारण घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल हो जाते थे. खटारा गाड़ी के कारण पुलिस को कई बार फजीहत का सामना करना पड़ता था. इन तमाम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने 13 थानों के नाम से वाहनों का आवंटन किया. अधिकतर थानों को वाहन मिलते ही थावे मंदिर में पूजा-पाठ के बाद पुलिस अपने उपयोग में शुक्रवार को वाहन को ले लिया. इस संदर्भ में पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी थानों को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में काम चल रहा है, ताकि हाइटेक तरीके से अपराधियों पर नकेल कसी जा सके.
पुलिस को खटारा जीप से मिली मुक्ति
अब टाटा सूमो से अपराधियों पर नकेल कसेगी पुलिसपुलिस आधुनिकीकरण के तहत 13 थानों को सूमो आवंटितसूमो से घटनास्थल पर पहुंचना होगा आसानफोटो-5 (पुराना)संवाददाता, गोपालगंजपुलिस अब खटारा जीप से अपराधियों का पीछा नहीं करेगी. उन्हें टाटा सूमो उपलब्ध करायी गयी है. टाटा सूमो से लग्जरी वाहनों से भाग रहे अपराधियों का पीछा करना पुलिस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement