पटना: पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि पीएमसीएच में डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की बात बिल्कुल गलत है. उन्होंने बताया कि यह अफवाह फैला दी गयी कि गुरुवार की रात टाटा वार्ड में हुई मारपीट की घटना के बाद देर रात डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. इस अफवाह से सबसे अधिक परेशानी दूर-दराज से आये मरीजों की हुई.
प्राचार्य ने कहा कि सभी विभागों में जूनियर व सीनियर डॉक्टर मौजूद हैं और मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हड़ताल वाली अफवाह में एक डॉक्टर की भूमिका की बात कही गयी है. इससे स्वास्थ्य विभाग भी काफी परेशान हो गया. विभाग ने भी निर्देश दिया है कि उस डॉक्टर की पहचान की जाये. इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जो अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्राचार्य को देगी और यहां से इसकी कॉपी विभाग को जायेगी. इसमें जो डॉक्टर दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
दूसरी ओर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा कि हमने हड़ताल की कोई घोषणा नहीं की है. पीजी की परीक्षा हो रही है. इस कारण पहले से जूनियर डॉक्टर अस्पताल में कम समय दे रहे हैं और अभी पढ़ाई के समय हड़ताल की कोई गुंजाइश नहीं बनती हैं. जहां तक गुरुवार को हुए हंगामे की बात है, तो इसको लेकर शुक्रवार को प्राचार्य से मिल कर मांग की कॉपी देनी थी. हड़ताल की कोई बात नहीं थी. आज लड़कों ने अपनी मांग की कॉपी प्राचार्य को दी है.