पटना. राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में विहान परियोजना के तहत बिहार के एड्स पीड़ित बच्चे, महिला व पुरुषों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई.
परियोजना के एडवोकेसी अफसर स्वयं प्रकाश ने बताया कि एड्स संक्रमितों की सहायता के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं पर आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल पा रही है. वजह भेदभाव के अलावा जानकारी का अभाव भी है.
प्लान इंडिया की समन्वयक बेला दास ने बताया कि विहान परियोजना बिहार में एड्स संक्रमितों की सहायता के लिए कार्य कर रही है और उसी कड़ी में सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. एड्स नेटवर्क बिहार के ज्ञान रंजन एवं राजकुमार ने बताया कि जिला और पंचायत स्तर पर सरकार के कर्मचारी एड्स संक्रमितों से भेदभाव रखते हैं और एड्स संक्रमित व्यक्तियों की गोपनीयता भंग करते हैं. मौके पर यशवंत श्रीवास्तव, अरिंदम कुमार सिंह व इरोम चंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.