21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक को खोजने गड्ढे में उतरा अधेड़ भी डूबा

– सरिस्ताबाद में लोगों ने पटना बाइपास पर की सड़क जाम – सुबह से शाम तक तलाशी के बाद भी नहीं मिला किसी का शव – सरिस्ताबाद 70 फुट के समीप गड्ढे में 10 मई को गिर गया था ट्रैक्टर प्रतिनिधि, फुलवारी शरीफन्यू बाइपास रोड में 10 मई को सरिस्ताबाद के पास सड़क किनारे गड्ढे […]

– सरिस्ताबाद में लोगों ने पटना बाइपास पर की सड़क जाम – सुबह से शाम तक तलाशी के बाद भी नहीं मिला किसी का शव – सरिस्ताबाद 70 फुट के समीप गड्ढे में 10 मई को गिर गया था ट्रैक्टर प्रतिनिधि, फुलवारी शरीफन्यू बाइपास रोड में 10 मई को सरिस्ताबाद के पास सड़क किनारे गड्ढे में ट्रैक्टर पलटने व चालक रामजी चौधरी (जक्कनपुर, शिवाजी नगर) के डूबने की आशंका को लेकर खोजने के लिए गड्ढे में उतरा लक्ष्मण बिंद भी डूब गया. घटना के बाद लोगों ने काफी हंगामा किया और न्यू बाइपास पर सड़क जाम कर दी. इस दौरान पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन लोग रूक-रूक कर जाम करते रहे. अंत में एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और गड्ढे से लक्ष्मण बिंद का शव खोजने का प्रयास की, लेकिन नहीं मिला. अंत में रात होने पर खोजबीन बंद कर दी गयी.10 मई को सरिस्ताबाद 70 फुट के समीप गडढे में ट्रैक्टर पलट गयी था. उस ट्रैक्टर को रामजी चौधरी चला रहा था. ट्रैक्टर के निकाले जाने के बाद भी चालक का कोई अता-पता नहीं चला, तो उसके डूबने की आशंका लोगों को हुई. चालक को गड्ढे में ढूढ़ने के लिए उसके परिजनों के साथ ही लक्ष्मण बिंद भी उतरा. इस क्रम में लक्ष्मण भी डूब गया. लक्ष्मण बिंद का बेटा नरेश बिंद ने बताया की ट्रैक्टर चालक रामजी चौधरी को खोजने के लिए चालक के परिजनों के साथ उनके पिता भी गये थे. वे कचरा और पानी भरे गड्ढे में उतरे, तो दलदल में डूबते चले गये. वहीं गर्दनीबाग पुलिस ने बताया कि शाम तक शव को ढूंढ़ा गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. अंधेरे की वजह से शव की तलाश में हो रही परेशानी को देखते हुए रात भर के लिए तलाशी का काम रोक दिया गया है. सुबह से फिर तलाश का काम शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें