पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता दसईं चौधरी अपने सैकडों समर्थकों के साथ भाजपा में आज शामिल हो गए.भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की उपस्थिति में चौधरी ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. चौधरी के भाजपा में शामिल […]
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता दसईं चौधरी अपने सैकडों समर्थकों के साथ भाजपा में आज शामिल हो गए.भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की उपस्थिति में चौधरी ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए पांडेय ने कहा कि चौधरी के शामिल होने से उनकी पार्टी का राज्य स्तरीय खासतौर वैशाली जिला में जनाधार में बढेगा.वर्ष 1990 में चंद्रशेखर सरकार में मंत्री रहे चौधरी ने भाजपा की विचारधारा में आस्था व्यक्त करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि अगले प्रधानमंत्री के रुप में देश को उनकी सेवा की जरुरत है. राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के साले साधु यादव के साथ दसईं चौधरी अहमदबाद में नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद चर्चा में आये थे.मोदी से मुलाकात के बाद साधु और चौधरी को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था.