Advertisement
दो बच्चों समेत लापता मां का अब तक सुराग नहीं
पटना : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के महारानी चौक से लापता पिंकी और उसके बच्चों को पुलिस तलाश नहीं पायी है, लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो फिर से उसके मोबाइल फोन का टावर लोकेशन मिला है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द उसे बरामद कर लिया जायेगा. लेकिन घरवाले पिंकी और उसके बच्चों […]
पटना : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के महारानी चौक से लापता पिंकी और उसके बच्चों को पुलिस तलाश नहीं पायी है, लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो फिर से उसके मोबाइल फोन का टावर लोकेशन मिला है.
पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द उसे बरामद कर लिया जायेगा. लेकिन घरवाले पिंकी और उसके बच्चों की खैरियत को लेकर सहमे हुए हैं. उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाये, इसकी आशंका उन्हें मुश्किल में डाले हुई है. वहीं उनके अपहरण के आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
गौरतलब है कि छह मई से राजा बाजार के महारानी चौक से लापता हुई पिंकी और उसके दो बच्चों कुणाल व कोमल का पता नहीं चल सका है. शुरुआती दिनों में पटना और बाद में मोकामा और लखीसराय में उसके मोबाइल का टावर लोकेशन मिला था. इसके बाद से मोबाइल बंद चल रहा था, लेकिन गुरुवार को फिर से उसके मोबाइल फोन का टावर लोकेशन मिला है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार वह पटना से बाहर है, लेकिन बहुत जल्द उसे बरामद कर लिया जायेगा. यहां बता दें कि पुलिस ने पिंकी की मां लाली देवी के आवेदन पर प्रमोद, उसकी भाभी, भाई व बेटा पर अपहरण का केस दर्ज किया है. प्रमोद को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement