यह घोषणा शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बुधवार को टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के साथ वार्ता के बाद की. शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ ने भी हड़ताल तोड़ दी. प्राथमिक शिक्षक संघ व माध्यमिक शिक्षक संघ के बाद यह तीसरा संगठन है, जिसने हड़ताल तोड़ी है. यह संघ भी नौ अप्रैल से हड़ताल पर था.
Advertisement
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ ने भी तोड़ी हड़ताल, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग अवधि का मिलेगा वेतन
पटना: राज्य के करीब 65 हजार अप्रशिक्षित शिक्षकों को बीएड की ट्रेनिंग लेने के दौरान उस अवधि का वेतन दिया जायेगा. प्रशिक्षित होने बाद इन शिक्षकों को अपने नियोजनवाले स्कूलों में पढ़ाना होगा और नौकरी नहीं छोड़नी होगी. अगर प्रशिक्षण के बाद कोई शिक्षक नौकरी छोड़ते हैं, तो प्रशिक्षण अवधि की वेतन राशि उनसे वसूली […]
पटना: राज्य के करीब 65 हजार अप्रशिक्षित शिक्षकों को बीएड की ट्रेनिंग लेने के दौरान उस अवधि का वेतन दिया जायेगा. प्रशिक्षित होने बाद इन शिक्षकों को अपने नियोजनवाले स्कूलों में पढ़ाना होगा और नौकरी नहीं छोड़नी होगी. अगर प्रशिक्षण के बाद कोई शिक्षक नौकरी छोड़ते हैं, तो प्रशिक्षण अवधि की वेतन राशि उनसे वसूली जायेगी.
शिक्षा मंत्री श्री शाही ने कहा कि शिक्षक संघों के मन में कुछ भ्रांतियां थीं कि सभी को समान वेतनमान नहीं मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं है. जो 2006-08 में बहाल हुए हैं या फिर जो टीइटी-एसटीइटी पास बहाल शिक्षक हैं, उन्हें कमेटी की अनुशंसा के अनुसार समान वेतनमान दिया जायेगा. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के अध्यक्ष मरकडेय पाठक ने कहा कि वेतनमान समेत प्रशिक्षण अवधि का वेतन भी देने को सरकार तैयार है. अब जब सरकार ने लिखित आश्वासन दे दिया है, तो एक जुलाई तक हम देखेंगे सरकार अपने आश्वासनों के अनुरूप कितना खरा उतरती है. अगर सरकार धोखा देगी, तो संघ फिर से आंदोलन करेगा.
इन बिंदुओं पर सहमति
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार पर वेतनमान व सेवा शर्त एक जुलाई से होगी लागू
टीइटी-एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ को भी कमेटी के सामने पक्ष रखने का मिलेगा मौका
हड़ताल के कारण बाधित हुई पढ़ाई की भरपाई गरमी की छुट्टी व अन्य अवकाश में करने पर मिलेगा हड़ताल अवधि का वेतन
हड़ताल में भाग लेने के कारण किसी प्रकार की नहीं होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
संघ मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में करेगा सहयोग
अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग के दौरान सशर्त मिलेगा वेतन
ट्रेनिंग के बाद नौकरी छोड़ी,तो वेतन की होगी वसूली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement