28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण शाखा में ऑनलाइन आवेदन जांच का काम बाधित

वित्तीय वर्ष 14-15 और 15-16 के लगभग 35 हजार विद्यार्थियों को ट्यूशन फी मिलने में हो रही परेशानी पटना : बख्तियारपुर का संजीत कुमार इन दिनों राज्य के एक टेक्निकल कॉलेज में बी टेक कर रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर संजीत की पढ़ाई कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना के कारण ही कॉलेज में संभव […]

वित्तीय वर्ष 14-15 और 15-16 के लगभग 35 हजार विद्यार्थियों को ट्यूशन फी मिलने में हो रही परेशानी
पटना : बख्तियारपुर का संजीत कुमार इन दिनों राज्य के एक टेक्निकल कॉलेज में बी टेक कर रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर संजीत की पढ़ाई कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना के कारण ही कॉलेज में संभव हो पा रही है. अभी कुछ दिनों से उसे कॉलेज की नोटिस मिल रही है कि सेकेंड इंस्टॉलमेंट की फीस अभी तक क्यों नहीं भरी गयी है?
मनेर के शुभम पासवान की भी कुछ यही कहानी है. उसके भी ट्यूशन की फीस अभी तक नहीं मिल पायी है. संजीत और शुभम पिछले पंद्रह-बीस दिनों से कलेक्ट्रेट स्थित कल्याण शाखा का चक्कर लगा रहे हैं.
उसे हर बार जवाब मिलता है कि कुछ दिनों बाद वे यहां पहुंचे, लेकिन हर बार परिणाम ढाक के तीन पात ही रहता है. एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के संजीत और शुभम जैसे लगभग 35 हजार छात्र हैं, जो लेट लतीफी के कारण प्रभावित हो रहे हैं. इस कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो सकती है. जब प्रभात खबर ने इसकी पड़ताल की, तो पता चला कि कल्याण विभाग की वेबसाइट का छात्रवृत्ति वाला लिंक आरटीपीएस बीस-पच्चीस दिनों से काम नहीं कर रहा है. इसी वेबसाइट पर विद्यार्थी अपना आवेदन अप लोड करते हैं, जिसकी जांच की जाती है.
अभी लिंक खराब होने के कारण आवेदनों की जांच नहीं हो पा रही है. इसके कारण वर्ष 2013-14 और 14-15 की छात्रवृत्ति अप्रूव नहीं हो रही है और उनके हिस्से की राशि खाते में नहीं भेजा जा रही है. इस वजह से उन विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस देने में काफी दिक्कत हो रही है. वेबसाइट के ठप होने से बीसी-इबीसी के दो हजार से अधिक आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं और केवल 2013-14 में 2 करोड़ रुपये खाते में भेजा जाना है.
अब वेबसाइट के खराब होने के पीछे जो कारण बताया जा रहा है, उसकी मानें तो बहुत ज्यादा लोड पड़ने के कारण यह समस्या हुई है. इंजीनियर लगातार इसे ठीक करने के काम में लगे हुए हैं. सोमवार को थोड़ी देर के लिए चालू हुआ, लेकिन फिर से ठप हो गया.
अब जब तक यह पूरी तरह चालू नहीं हो जाता है तब तक समस्या बरकरार रहेगी.
दो से तीन दिनों में दुरुस्त हो जायेगी वेबसाइट : डीडब्लूओ
जिला कल्याण पदाधिकारी एसपी चौरसिया ने बताया कि सारी समस्या साइट के नहीं काम करने के कारण पैदा हुई थी.
हमने इस बाबत विभाग को भी सूचित किया था. अब दो-तीन दिनों में वेबसाइट ठीक तरीके से काम करने लगेगी. इसके बाद हम सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भेजने लगेंगे. जून में सभी चयनित विद्यार्थियों को राशि बैंक खाते में भेज देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें