28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइफल के साथ जा रहे लोगों ने पुलिस पर की फायरिंग

फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाने के पुलिस गश्ती पार्टी की उस समय जान आफत में पड़ गयी जब राइफल लेकर जा रहे दो लोगों को टोक दिया . इससे नाराज दोनों ने पुलिस गश्ती पार्टी पर फायरिंग कर दी . अचानक हुए इस हमले में पुलिस पार्टी ने किसी तरह अपनी जान बचायी . फायरिंग के […]

फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाने के पुलिस गश्ती पार्टी की उस समय जान आफत में पड़ गयी जब राइफल लेकर जा रहे दो लोगों को टोक दिया . इससे नाराज दोनों ने पुलिस गश्ती पार्टी पर फायरिंग कर दी . अचानक हुए इस हमले में पुलिस पार्टी ने किसी तरह अपनी जान बचायी .
फायरिंग के बाद दोनों बदमाश भागने लगे जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया . पुलिस ने पकड़े गये सुबोध व प्रकाश कुमार के पास से दो राइफल ,एक खोखा व कारतूस भी बरामद किया है . इस संबंध में गोपालपुर थानेदार धर्मेद्र कुमार ने बताया की सोमवार की देर रात अब्दुल्लाह चक के पास दो लोग राक्षफल लेकर पैदल ही जा रहे थे.
पुलिस गश्ती पार्टी ने दोनों को टोका कि राइफल लेकर कहां जा रहे हो. इतना सुनते ही दोनों ने राइफल से पुलिस पार्टी को निशाना बना कर फायरिंग शुरू कर दी. इससे पुलिस टीम सकते में आ गयी. पुलिसवालों ने किसी तरह अपनी जान बचायी और दोनों राइफलधारी बदमाशों को पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान प्रकाश कुमार (पिता बिजेंद्र सिंह) व सुबोध कुमार (पिता रामदेव प्रसाद) संपतचक निवासी के रूप में की गयी. प्रकाश पहले भी मर्डर केस में जेल जा चुका है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें