आधा दर्जन यात्रियों को बनाया निशाना, पैसा व मोबाइल फोन लूट कर फरार हुए अपराधी – पटना सिटी से बंका घाट स्टेशन के बीच हुई वारदातसंवाददाता, पटना पटना से इस्लामपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की रात यात्रियों के साथ लूटपाट किया गया. घटना पटना सिटी से बंका घाट स्टेशन के बीच हुई. अपराधियों ने आधा दर्जन यात्रियों को मारपीट कर उनका पैसा व मोबाइल फोन लूट लिया. ट्रेन जब बंका घाट पहुंची तो अपराधी फरार हो गये. घटना के विरोध में यात्रियों ने बंकाघाट स्टेशन पर आधे घंटे तक ट्रेन को रोके रखा. ट्रेन के खड़ी होने से अन्य ट्रेनों को परिचालन बाधित हुआ. रात के 11.30 बजे तक फरक्का डाउन ट्रेन पटना सिटी स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं यात्रियों से कितने की लूट हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया था. फतुहा के जीआरपी प्रभारी ने बताया कि घटना हुई है, यात्रियों से लूटपाट का सत्यापन किया जा रहा है. लूटपाट को लेकर यात्रियों में जबरदस्त आक्रोश व्यापत है.
्र्रपटना-इस्लामपुर ट्रेन में लूटपाट, फतुहा में यात्रियों ने ट्रेन रोका
आधा दर्जन यात्रियों को बनाया निशाना, पैसा व मोबाइल फोन लूट कर फरार हुए अपराधी – पटना सिटी से बंका घाट स्टेशन के बीच हुई वारदातसंवाददाता, पटना पटना से इस्लामपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की रात यात्रियों के साथ लूटपाट किया गया. घटना पटना सिटी से बंका घाट स्टेशन के बीच हुई. अपराधियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement