– वेतनमान के निर्धारण के लिए गठित कमेटी के समक्ष माध्यमिक शिक्षक भी रखेंगे अपना पक्ष- 1 जुलाई से वेतनमान, 30 जून से पहले कमेटी के निर्णयों पर कैबिनेट की मंजूरी मिलेगीआज से लग जायेंगे मैट्रिक मूल्यांकन में संवाददाता, पटनानियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में एक मई से जारी माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल मंगलवार की देर रात खत्म हो गयी. कुछ अहम बिंदुओं पर समझौता होने के बाद माध्यमिक शिक्षक हड़ताल तोड़ने पर राजी हुए. इन समझौतों में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने और सेवा शर्तों में सुधार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति की तमाम अनुशंसाएं 30 जून से पहले तक कैबिनेट से पास करा कर लागू करना, एक जुलाई से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने और कमेटी के समक्ष माध्यमिक शिक्षक संगठनों को अपनी बात रखने की अनुमति देने की बात शामिल है. हड़ताल खत्म होने के बाद बुधवार से सभी माध्यमिक शिक्षक मैट्रिक की कॉपी जांचने का काम शुरू कर देंगे. इस मसले को लेकर भी सरकार से समझौता हुआ है. देर शाम शिक्षा मंत्री पीके शाही से माध्यमिक शिक्षक संगठनों की विशेष वार्ता हुई, जिसके बाद इस निर्णय लिया गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए और सरकार की तरफ से इनकी मांगों को मानने का आश्वासन मिलने से शिक्षकों ने हड़ताल समाप्त कर दी है. विभाग ने शिक्षकों को इनकी मांगों को पूरी करने से संबंधित लिखित आश्वासन भी दिया है. शिक्षकों की अन्य मांगों में हड़ताल अवधि का समायोजन करके वेतन का भुगतान करना और हड़ताल में शामिल शिक्षकों पर किसी तरह का दंडात्मक कार्रवाई नहीं करना भी शामिल है. इन मांगों को मानने का शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया है.
माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल खत्म
– वेतनमान के निर्धारण के लिए गठित कमेटी के समक्ष माध्यमिक शिक्षक भी रखेंगे अपना पक्ष- 1 जुलाई से वेतनमान, 30 जून से पहले कमेटी के निर्णयों पर कैबिनेट की मंजूरी मिलेगीआज से लग जायेंगे मैट्रिक मूल्यांकन में संवाददाता, पटनानियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में एक मई से जारी माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement