28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप आया तो जिला कल्याण पदाधिकारी की बैठक छोड़ चले गये मंत्री

संवाददाता,पटनाभूकंप आया तो जिला कल्याण पदाधिकारी की बैठक को छोड़ कर एससी-एसटी मंत्री रमई राम चले गये. एससी-एसटी कल्याण विभाग द्वारा आर.ब्लॉक के समीप आम्रपाली होटल में जिला कल्याण पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक के दौरान दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर आये भूकंप के झटके के कारण हॉल में बैठे […]

संवाददाता,पटनाभूकंप आया तो जिला कल्याण पदाधिकारी की बैठक को छोड़ कर एससी-एसटी मंत्री रमई राम चले गये. एससी-एसटी कल्याण विभाग द्वारा आर.ब्लॉक के समीप आम्रपाली होटल में जिला कल्याण पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक के दौरान दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर आये भूकंप के झटके के कारण हॉल में बैठे विभागीय सचिव एस.एम.राजू, मुख्यालय के अन्य अधिकारी सहित सभी जिला कल्याण पदाधिकारी बाहर निकलने लगे. निकलने के लिए आपाधापी मच गयी. कुछ लोग आराम से निकलने की सलाह देने लगे. निकलने के दौरान एससी-एसटी कल्याण मंत्री रमई राम भी तेजी से निकले. इस वजह से वे हांफने लगे. हॉल के बाहर कुछ देर अपने सरकारी वाहन के पास खड़े रहे. इस बीच हॉल सहित पास में स्थित सोन भवन में विभिन्न कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी कार्यालय से बाहर निकल कर बाहर आ गये. मामला स्थिर होते देख मंत्री रमई राम सरकारी वाहन में सवार होकर चले गये. बाद में वे बैठक में शामिल होने के लिए दुबारा नहीं आये. भूकंप के दुबारा झटका तुरंत आने से बैठक के लिए लोग हॉल के अंदर जाने से भयभीत हो रहे थे. आपस में चर्चा होने लगी कि कुछ देर देख लिया जाये. विभागीय सचिव भूकंप के झटके आने के बाद तुरंत निकल गये थे. अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बाद में जिला कल्याण पदाधिकारी को मैसेज भेजा गया कि एक घंटा बाद बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें