नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों के मंगलवार को आये शक्तिशाली भूकंप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरत के अनुसार बचाव एवं राहत अभियानों के लिए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये.प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद एक उच्चस्तरीय बैठक में हालात का जायजा लिया. पीएमओ ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरत के अनुसार बचाव एवं राहत अभियान चलाने के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया. भूकंप के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्से हिल गए जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया.तीन हफ्ते पहले भी क्षेत्र भीषण भूकंप से हिल गया था. 7.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप का केंद्र नेपाल में थानेपाल में केंद्र दोपहर 12: 35 बजे आया 7.3 तीव्रता के भूकंप का केंद्र काठमांडो से पूर्व में करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर 18.5 किलोमीटर की गहराई पर था.इसके बाद 6.2, 5.4 और 4.8 तीव्रता के तीन और झटके आये.नेपाल में 25 अप्रैल को आए 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप में 8,046 लोगों की मौत हो गई थी और कई मकान एवं इमारतें ढह गईं थीं। भूकंप के कारण भारत में भी करीब 80 लोग मारे गए जिनमें सबसे ज्यादा बिहार के थे.
पीएम ने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा
नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों के मंगलवार को आये शक्तिशाली भूकंप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरत के अनुसार बचाव एवं राहत अभियानों के लिए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये.प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद एक उच्चस्तरीय बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement