पटना : डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को भी डेंगू के 19 केस पॉजिटिव मिले. सोमवार को डेंगू के 17 केस पॉजिटिव मिले थे. मंगलवार को पीएमसीएच में 12,राजेश्वर अस्पताल में तीन, सांईं अस्पताल में तीन और जगदीश मेमोरियल में एक मरीज को भरती कराया गया है.
इलाज करानेवालों में पटना के सात, नालंदा के एक, मोतिहारी के एक,औरंगाबाद के एक,रोहतास के चार,शिवहर के एक, बेगूसराय के दो, वैशाली के एक और बांका के एक मरीज हैं. सिविल सजर्न कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है.
अब तक डेंगू के 178 केस पॉजिटिव मिले हैं. इनमें पटना के 35 केस हैं. मंगलवार को पटना के सात केस में भूतनाथ रोड के दो, कंकड़बाग का एक, चिरैयाटांड़ का एक, बाढ़ एनटीपीसी का एक, बाकरगंज का एक और पीएमसीएच क्वार्टर का एक केस है.