21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश में इस बार आठ फीसदी कम होगी बारिश

संवाददाता, पटनाकेरल के तट पर समय से (एक जून) मॉनसून प्रवेश करने की संभावना जतायी गयी है, लेकिन इस बार मॉनसून मजबूत स्थिति में नहीं होगा. हालांकि, सूबे में 11 से 13 जून के बीच मॉनसून प्रवेश करेगा. लेकिन, मॉनसून के दौरान बिहार में सामान्य से 7-8 प्रतिशत कम बारिश होने का अनुमान है. प्रदेश […]

संवाददाता, पटनाकेरल के तट पर समय से (एक जून) मॉनसून प्रवेश करने की संभावना जतायी गयी है, लेकिन इस बार मॉनसून मजबूत स्थिति में नहीं होगा. हालांकि, सूबे में 11 से 13 जून के बीच मॉनसून प्रवेश करेगा. लेकिन, मॉनसून के दौरान बिहार में सामान्य से 7-8 प्रतिशत कम बारिश होने का अनुमान है. प्रदेश में 1024 एमएम बारिश होनी चाहिए, जबकि 940 एमएम तक ही बारिश होने के आसार हैं. वहीं, राजधानी में सामान्य बारिश 965 एमएम होनी चाहिए है, लेकिन इसमें 10 प्रतिशत तक की कमी होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि मॉनसून के दौरान सिर्फ बिहार में ही कम बारिश होने की संभावना नहीं है, बल्कि पूरे देश में कम बारिश होने की संभावना है. हालांकि, 20 मई के बाद कहां कितनी बारिश होगी, ज्यादा क्लियर होगा. पिछले वर्ष से कम होगी बारिश . पिछले वर्ष निर्धारित तिथि के दो दिनों बाद मॉनसून प्रवेश कर गया था और मजबूत स्थिति में था. इससे शुरुआती दिनों में अच्छा बारिश हुई, लेकिन मॉनसून के बीच में बारिश कम हो गयी और मॉनसून जाते-जाते राजधानी में भारी बारिश हुई थी. आलम यह हुआ कि एक दिन में यानी 15 अगस्त को 184 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गयी थी और 17 अगस्त तक 284 एमएम बारिश हुई थी. हालांकि, पिछले वर्ष वाली स्थिति राजधानी में नहीं होनेवाली है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में गरमी ज्यादा दिनों तक नहीं रही है. इससे आनेवाले मॉनसून में राजधानी सहित पूरे सूबे में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें