– फोटो-सरोज— बक्खो समाज सेवा संघ के सम्मेलन में बोले पूर्व सीएम संवाददाता, पटना इस बार चुनाव दलितों-महादलितों की अस्मिता का है. हमें अपमानित करनेवालों को इस बार के चुनावों में यही समाज सबक सिखायेगा. नीतीश कुमार ने हमें अपमानित कर फिर से कुरसी हथिया ली. हमें कमजोर समझने की जो भूल की गयी है, इस भ्रम को हम सब मिल कर तोड़ेंगे. ये बातें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सोमवार को एक कार्यक्रम कही. वे बिहार राज्य बक्खो समाज सेवा संघ के बैनर तले अभियंता भवन में आयोजित अधिकार सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. मांझी ने आगे कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी दलित मुसलमान बक्खो जाति की शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक हैसियत चिंता जनक है. पसमांदा मुसलमानों के हित में इतनी बड़ी-बड़ी बातें करनेवाले नीतीश कुमार की सरकार ने क्या किया? इनसे पूछना चाहिए. हमने इतने कम समय में सभी समाज के लिए काम किया, तो लोगों को दिक्कत होने लगी. सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मो रियाजुद्दीन बक्खो ने कहा कि यह सम्मेलन पूरे प्रदेश को संदेश देगा कि आज हमारी क्या स्थिति है. आबादी लाखों में है, लेकिन इस जाति के मात्र तीन दर्जन लड़के-लड़की अभी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास की है और महज पांच लड़के स्नातक हुए हैं. एक भी व्यक्ति एक अदद चपरासी की नौकरी नहीं करता है. नाला किनारे हमारा आशियाना होता है क्या यही बिहार के तरक्की की पहचान है. इमारत-ए-शरिया के जेनरल सेक्रेटरी और बिहार हज कमेटी के अध्यक्ष हजरत मौलाना, अनीसुर्रहमान कासमी ने समाज के उत्थान के लिए आयोग गठन करने की मांग की. मौके पर डॉ मोइन, अब्दुल खालिक, प्रमोद निराला आदि ने अपना संबोधन पेश किया.
BREAKING NEWS
पसमांदा समाज सिखाएगा नीतीश को सबक : मांझी
– फोटो-सरोज— बक्खो समाज सेवा संघ के सम्मेलन में बोले पूर्व सीएम संवाददाता, पटना इस बार चुनाव दलितों-महादलितों की अस्मिता का है. हमें अपमानित करनेवालों को इस बार के चुनावों में यही समाज सबक सिखायेगा. नीतीश कुमार ने हमें अपमानित कर फिर से कुरसी हथिया ली. हमें कमजोर समझने की जो भूल की गयी है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement