फिर मित्रता प्रेम में बदल गयी. विद्यालय की पढ़ाई समाप्त होने के बाद भी युवती निरंतर युवक के संपर्क में रही. किसी तरह इस बात की भनक युवती के परिवारवालों को हुई. इसके बाद परिजनों ने सख्ती दिखायी और युवती का घर से निकलना कम हो गया. थोड़े दिन बाद दोनों लखना छोड़ कर शादी की नीयत से फरार हो गये. इस संबंध युवती के परिजनों ने गौरीचक थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी थी. बाद में काफी खोजबीन करने के बाद युवती और युवक बरामद हुए. फिर इन दोनों का मामला पारिवारिक दबाव में आकर थोड़े दिन के लिए शांत रहा, लेकिन फिर ये दोनों दोबारा फरार हो गये. इस बार परिजनों ने युवती को बरामद कर सख्ती और बढ़ा दी. इतना होने के बाद भी युवती युवक के संपर्क में रही.
इसके बाद शादी समारोह संपन्न हुआ. शादी के बाद युवती युवक के परिजनों के साथ उसके घर चली गयी, जबकि ग्राम कचहरी में युवती के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. मामले पर लखना के सरपंच योगी पंडित ने बताया कि युवती द्वारा सात मई को लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसमें इन दोनों के संबंध पर युवती के परिजनों द्वारा एतराज जता कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. ग्राम कचहरी में दोनों की सहमति से शादी कराने का फैसला लिया गया, जिसमें ग्रामीणों की भी राय ली गयी.