22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी युगल की ग्राम कचहरी में करायी शादी

मसौढ़ी: पुनपुन प्रखंड के लखना गांव में रविवार को ग्राम कचहरी लगा कर प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. शादी को देखने के लिए हजारों की भीड़ लखना गांव में जमा थी. जानकारी के मुताबिक लखना निवासी कमलेश कुमार (19 वर्ष) और रानी कुमारी (18 वर्ष) के बीच करीब दो साल से प्रेम संबंध था. […]

मसौढ़ी: पुनपुन प्रखंड के लखना गांव में रविवार को ग्राम कचहरी लगा कर प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. शादी को देखने के लिए हजारों की भीड़ लखना गांव में जमा थी. जानकारी के मुताबिक लखना निवासी कमलेश कुमार (19 वर्ष) और रानी कुमारी (18 वर्ष) के बीच करीब दो साल से प्रेम संबंध था. युवती लखना के रामानंद सिंह उच्च विद्यालय में पढ़ती थी, जबकि युवक वाहन चालक था. विद्यालय आने-जाने के क्रम में दोनों पहले मित्र बने.

फिर मित्रता प्रेम में बदल गयी. विद्यालय की पढ़ाई समाप्त होने के बाद भी युवती निरंतर युवक के संपर्क में रही. किसी तरह इस बात की भनक युवती के परिवारवालों को हुई. इसके बाद परिजनों ने सख्ती दिखायी और युवती का घर से निकलना कम हो गया. थोड़े दिन बाद दोनों लखना छोड़ कर शादी की नीयत से फरार हो गये. इस संबंध युवती के परिजनों ने गौरीचक थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी थी. बाद में काफी खोजबीन करने के बाद युवती और युवक बरामद हुए. फिर इन दोनों का मामला पारिवारिक दबाव में आकर थोड़े दिन के लिए शांत रहा, लेकिन फिर ये दोनों दोबारा फरार हो गये. इस बार परिजनों ने युवती को बरामद कर सख्ती और बढ़ा दी. इतना होने के बाद भी युवती युवक के संपर्क में रही.

इस बात से नाराज परिजनों ने युवती को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. घर से निकलने के बाद युवती ने इसकी शिकायत ग्राम कचहरी में की और सीधे युवक के घर चली गयी. चार दिनों से वह युवक के घर में ही रह रही थी. रविवार को लखना के सरंपच योगी पंडित और न्याय मित्र लालबाबू पासवान द्वारा लगायी गयी ग्राम कचहरी में इस बात का मुद्दा उठाया गया. तब सभी पंचों ने ग्रामीणों की सहमति से दोनांे की शादी कराने का निर्णय लिया.

इसके बाद शादी समारोह संपन्न हुआ. शादी के बाद युवती युवक के परिजनों के साथ उसके घर चली गयी, जबकि ग्राम कचहरी में युवती के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. मामले पर लखना के सरपंच योगी पंडित ने बताया कि युवती द्वारा सात मई को लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसमें इन दोनों के संबंध पर युवती के परिजनों द्वारा एतराज जता कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. ग्राम कचहरी में दोनों की सहमति से शादी कराने का फैसला लिया गया, जिसमें ग्रामीणों की भी राय ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें