पटना: नगर निगम क्षेत्र में निर्माण पर रोक लगी निर्माणाधीन इमारतों की जांच शुरू हो गयी है. बुधवार तक बांकीपुर अंचल की 51 बहुमंजिली इमारतों की जांच होगी. इसके बाद नूतन राजधानी व पटना सिटी अंचल के उन बहुमंजिले भवनों की जांच होगी, जिसके निर्माण पर रोक लगायी गयी है. जांच के दायरे में निगम क्षेत्र के कुल 449 निर्माणाधीन भवन हैं. इनमें बांकीपुर अंचल में 51, पटना सिटी अंचल में 24 व नूतन राजधानी अंचल में 353 भवन हैं. वहीं, कंकड़बाग अंचल के 21 भवनों की जांच हो गयी है. इन भवनों का निर्माण 20 फुट से कम चौड़ी सड़क व बिल्डिंग बायलॉज से हट कर नियम के विरुद्ध किया जा रहा था.
बांकीपुर अंचल में रोक लगे निर्माणाधीन भवनों की जांच के लिए छह टीमों का गठन किया गया है. टीम तमाम पहलुओं की जांच कर गुरुवार को नगर निगम को जांच रिपोर्ट सौंपेगी. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग से चार कार्यपालक अभियंता की प्रतिनियुक्ति एवं छह कनीय अभियंता को पटना नगर निगम में पदस्थापित किया गया है. ये टीमें नक्शे की भी जांच करेंगी.
हाइकोर्ट के कड़े निर्देश
पटना हाइकोर्ट ने दो सितंबर को राजधानी में बहुमंजिली इमारतों के निर्माण को लेकर सरकार को कड़े निर्देश दिये थे. कोर्ट ने कहा था कि किसी भी हाल में एक भी गैरकानूनी इमारत न बनने पाये तथा कानूनी रूप से बन रहे भवनों के निर्माण पर रोक भी न लगायी जाये.