पटना: पाटलीपुत्र थाने के नेहरू नगर में गणोश अपार्टमेंट में स्थित अपने फ्लैट में जेंट्स पार्लर संचालक अजय सिंह ने फांसी के फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली. कमरे से पुलिस ने दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है.
घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. अजय सिंह मूल रूप से राजस्थान का निवासी है और यहां एक पार्टनर के साथ बोरिंग रोड में जेंट्स पार्लर चलाता था. अजय की शादी एक माह पहले हुई थी और उसकी पत्नी राजस्थान में ही रहती है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष प्रमेंद्र भारती ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट किया गया है. लेकिन अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी तक के अनुसंधान के बाद प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.
जेंट्स पार्लर संचालक अजय सिंह अपने ममेरे भाई मोहित के साथ गणोश अपार्टमेंट में रहता था. बुधवार को अजय सिंह अपने दुकान से जल्दी ही वापस फ्लैट पर लौटा. रात में जब उसका ममेरा भाई मोहित भी अपना काम कर वापस लौटा तो उसने पाया कि अंदर से दरवाजा बंद है. उसने कई बार दरवाजे को खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.
अंत में उसने दूसरी चाभी की व्यवस्था की और जब अंदर खोल कर देखा तो दंग रह गया. अजय सिंह फांसी के फंदे में झूल रहा था और मृत हो चुका था. इस मामले की जानकारी तुरंत ही पाटलिपुत्र थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और मामले की छानबीन की.