पटना: 2005 में घर से गायब हुआ सूरज आखिरकार माता-पिता को मिल गया. प्रयास संस्था के प्रयास से सूरज को माता-पिता ढूढ़ने में सफल हुए. प्रयास के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि 2005 में दो बहनों व एक भाई को नशीली वस्तु खिला कर मानव तस्कर कल्याणी चौक ,मुज्फ्फरपुर से ले जाकर पटना के गांधी मैदान में लालमुनि देवी के पास छोड़ दिया था. लालमूनि ने दोनों लड़कियों को बेच दिया और सूरज को होटलों में काम पर लगा दिया था.
प्रयास के सुरेश कुमार ने बताया कि सूरज अपने माता-पिता के साथ है. प्रयास के लीगल ऑफिसर जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की लापरवाही से बच्चे को अपने माता-पिता तक पहुंचाने में आठ साल लग गये.
मीडिया द्वारा संस्था इस बच्चे तक पहुंची तब बच्चा सिर्फ अपने पिता का नाम राज कुमार झा, जो सहारा इंडिया में काम करते हैं. बस इतनी जानकारी के जरिये संस्था ने उसके पिता को ढ़ूंढ़ निकाला. मुजफ्फरपुर निवासी सूरज के पिता राज कुमार झा व मां बसंती देवी ने बताया कि उम्मीद नहीं थी कि जिस बेटे को खोये आठ साल बित गये हैं. वह वापस इस कदर मिल जायेगा.