बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने एक लाख, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक (वित्त) ने एक करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया.
इसके अलावा बिहार राज्य टेक्स्ट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सेंथिल कुमार ने एक करोड़ रुपये का चेक, बिहार स्टेट बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की निदेशक अश्विनी दतात्रेय व प्रतिनियुक्त पदाधिकारी-कर्मचारियों के वेतन से एक दिन का वेतन कुल राशि 1,74,830 रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया. इनसे साथ-साथ सांसद रामनाथ ठाकुर ने 51 हजार, सांसद कहकशां परवीन ने एक 1.01 लाख रुपये, विधायक अभिराम शर्मा ने एक लाख, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने तीन लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा. आइवीआरसीएल लिमिटेड के राजेश लाल सिंह ने 1,02,200 रुपये का चेक, मगध इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के डॉ संदीप सेन ने एक लाख, भोला राम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय गोयनका ने एक लाख रुपये का चेक, मगध इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजू कुमार ने एक लाख और नालंदा की प्रेमलता देवी ने 21 हजार रुपये का चेक भूकंप पीड़ितों के मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी दानकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही इश्वर की सच्ची सेवा है. हम अधिक से अधिक पीड़ितों की सेवा करें. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव धर्मेद्र सिंह गंगवार, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपास सिंह भी उपस्थित थे.