28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ष फायरिंग की थी तैयारी, तीन गिरफ्तार

– डबल बैरल की दो बंदूकें व छह कारतूस बरामद, लाइसेंस का हो रहा सत्यापन – सिटी एसपी जिला प्रशासन से करेंगे लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश – फोटो भी है. संवाददाता, पटना पुलिस-प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर लगाम नहीं लग पा रही है. ऐसी ही तैयारी […]

– डबल बैरल की दो बंदूकें व छह कारतूस बरामद, लाइसेंस का हो रहा सत्यापन – सिटी एसपी जिला प्रशासन से करेंगे लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश – फोटो भी है. संवाददाता, पटना पुलिस-प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर लगाम नहीं लग पा रही है. ऐसी ही तैयारी एक बार फिर हो रही थी, लेकिन शादी समारोह से पहले आपस में हुए लड़ाई-झगड़े और फायरिंग से पहले पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने तीन लोगों को डबल बैरल की दो बंदूकों व छह कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से जो बंदूकें बरामद हुई हैं, उनका लाइसेंस दूसरे के नाम से है. पुलिस इसका सत्यापन कर रही है. वहीं पकड़े गये लोगों को जेल भेज दिया गया है.सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि आठ मई की सुबह में जानकारी मिली कि पुलिस कॉलोनी मोड़ चित्रगुप्त भवन के पास दो पक्ष आपस में मारपीट और फायरिंग कर रहे हैं. इस पर सचिवालय डीएसपी व गर्दनीबाग पुलिस को मौके पर भेजा गया. वहां तीन लोगों को दो बंदूकों व छह कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया. इनमें सत्येंद्र यादव, विजय यादव व सुबोध कुमार शामिल हैं. इन पर दूसरे की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल करने का आरोप है. पुलिस के समक्ष तीनों ने कबूल किया है कि टहलटोली रूपसपुर का रहनेवाला कामेश्वर प्रसाद यादव ने बुलाया था. उसके बेटे संजय की शादी पहाड़पुर में महेंद्र राय की पुत्री से पक्की थी, शादी समारोह मंे हर्ष फायरिंग के लिए बुलाया गया था. पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें