संवाददाता.पटना’ मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी’और ईश्वर हर जगह नहीं होता इसलिए उसने मां को बनाया है. मां को खुशियां व सम्मान देने को पूरी जिंदगी भी कम है फिर भी विश्व में मां के सम्मान में ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है. इसी परंपरा का अनुकरण पटेल नगर स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल ने भी किया. स्कूल प्रांगण में आयोजित मदर्स डे कार्यक्रम को धूमधाम के साथ मनाया गया. जिसमें सभी बच्चों ने अपनी मां को आमंत्रित किया था. कार्यक्रम में सबसे पहले प्राचार्या विष्णुप्रिया सिन्हा ने सभी मदर्स का स्वागत किया. कार्यक्रम का आरंभ गुरु मंत्र से किया गया, जिसमें मांटेसरी – 2 ए की निराली नीरज ने नृत्य प्रस्तुत किया. मांटेसरी 3 के बच्चों ने मुझे माफ करना ओम सांई राम पर नृत्य कर उपस्थित महिलाओं को भाव-विभोर कर दिया. कक्षा-1 के बच्चों ने तू कितनी अछी है मां.. के गीत गाये तो सभी माताओं की आंखों में आंसू आ गये. कार्यक्रम में माताओं के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता मे निशा कुमारी प्रथम रही. एक मिनट में सबसे अधिक मसालों का नाम लिख कर तनुजा शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किये. बेस्ट डांस का पुरस्कार नेहा सिन्हा को मिला. सभी बच्चों ने अपनी मां के लिए कार्ड बनाये. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या विष्णुप्रिया सिन्हा ने मां की महत्ता को बताया और चयनित माताओं को पुरस्कृत किया.
स्टेप बाय स्टेप स्कूल में मना मदर्स डे
संवाददाता.पटना’ मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी’और ईश्वर हर जगह नहीं होता इसलिए उसने मां को बनाया है. मां को खुशियां व सम्मान देने को पूरी जिंदगी भी कम है फिर भी विश्व में मां के सम्मान में ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है. इसी परंपरा का अनुकरण पटेल नगर स्थित स्टेप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement