संवाददाता,पटनाअखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में विक्रमशिला व बहुकौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा भाजपा का चुनावी जुमला की तरह है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में दोनों विश्वविद्यालय की स्थापना करने पर विचार किये जाने की घोषणा की. केंद्रीय वित्त मंत्री ने बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव द्वारा सदन में रखे गये सवाल पर यह घोषणा की. वे राजस्थान के सांसद हैं. उन्हें बिहार में भाजपा को जीत दिलाने की जिम्मेवारी दी गयी है. इस वजह से आश्वासन का घूंट तो नहीं दिया जा रहा है. श्री कुशवाहा ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय इलाके में एक कार्यक्रम शामिल हुए. उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि उनका मंत्रालय यहां इस विश्वविद्यालय की पुनर्स्थापना करने पर विचार कर रही है. एक सवाल यह भी है कि वित्त मंत्री वित्त विधेयक चर्चा के दौरान आश्वासन दिये. अगर उनकी मंशा सही होती तो बजट में दोनों विश्वविद्यालयों के लिए बजट का प्रावधान कर पूरी कार्ययोजना पेश करते.
BREAKING NEWS
विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना भाजपा का चुनावी जुमला : प्रवीण कुशवाहा
संवाददाता,पटनाअखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में विक्रमशिला व बहुकौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा भाजपा का चुनावी जुमला की तरह है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में दोनों विश्वविद्यालय की स्थापना करने पर विचार किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement