फोटो संवाददाता, पटनानियोजित शिक्षक महासंघ की ओर से हड़ताल को 30 वें भी दिन जारी रखते हुए थाली पीट कर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने आक्रोश पूर्ण तरीके से थाली पीटते हुए कारगिल चौक से डाकबंगला चौराहा तक प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने वेतनमान की मांगे पूरा होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कही. शिक्षक संघ के संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि सरकार शिक्षकों के हित में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं ले पायी है. ऐसे में सूबे के चार लाख शिक्षक भुखमरी के शिकार हैं. शिक्षक वेतनमान की मांगे पूरा होने तक आंदोलन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. ऐसे में मांगे पूरा होने तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, भारतीय मजदूर संघ ने शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुए आंदोलन का समर्थन किया. 12 से करेंगे अनिश्चितकालीन धरनावहीं, बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के अभ्यर्थियों ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंची. जहां प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मिलने पर वर्तमान शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पर अब तक कोई रास्ता नहीं निकल सका है. इससे अभ्यर्थी रोड पर आंदोलन करने को विवश है. इसके खिलाफ अभ्यर्थी 12 मई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.
BREAKING NEWS
हड़ताल 30 वें दिन भी जारी, थाली पीटकर प्रदर्शन
फोटो संवाददाता, पटनानियोजित शिक्षक महासंघ की ओर से हड़ताल को 30 वें भी दिन जारी रखते हुए थाली पीट कर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने आक्रोश पूर्ण तरीके से थाली पीटते हुए कारगिल चौक से डाकबंगला चौराहा तक प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने वेतनमान की मांगे पूरा होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कही. शिक्षक संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement