28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का जेल भरो आंदोलन 11 को

संवाददाता, पटनाबिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा, बिहार पंचायत नगर-प्रारंभिक शिक्षक संघ व नव नियुक्ति माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को बैठक बुलायी गयी. इसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि यदि सरकार एक सप्ताह के अंदर पूर्ण वेतनमान लागू नहीं करती है, तो संघ द्वारा वेतनमान की घोषणा […]

संवाददाता, पटनाबिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा, बिहार पंचायत नगर-प्रारंभिक शिक्षक संघ व नव नियुक्ति माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को बैठक बुलायी गयी. इसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि यदि सरकार एक सप्ताह के अंदर पूर्ण वेतनमान लागू नहीं करती है, तो संघ द्वारा वेतनमान की घोषणा तक आंदोलन जारी रखा जायेगा. साथ ही 11 मई को सभी जिला मुख्यालयों में जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि वैसे शिक्षक, जो आंदोलन में शामिल नहीं होने के बावजूद खुद को अब आंदोलन से अलग रखने की बात कह रहे हैं. वे शिक्षक आंदोलन के साथ धोखा कर रहे हैं. ऐसे शिक्षकों को शिक्षक समाज कभी माफ नहीं करेगा. नियोजन प्रक्रिया में गड़बड़ी पर रोक लगाने की मांगटीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ द्वारा शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में गड़बड़ी पर रोक लगाने की मांग की गयी. संघ के संयोजक अभिषेक कुमार शाही ने बताया कि विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश नहीं दिये जाने के कारण सभी नियोजन इकाइयां अपने-अपने स्तर से शिक्षकों की बहाली कर रही है. कई जिलों द्वारा प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के बावजूद अभ्यर्थियों को बिना नियोजन पत्र दिये वापस लौटा दिया जा रहा हैं. वही, दूसरी ओर कई नियोजन इकाइयों द्वारा हाथों-हाथ नियुक्ति पत्र दिये जा रहे हैं. इससे अभ्यर्थियों में आक्रोश है. ऐसे में सरकार से अनुरोध है कि वे सभी जिलों में एक तिथि पर नियुक्ति पत्र बांट कर नियोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें