लाइफ रिपोर्टर@पटनातुम इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिसको छिपा रहे हो…जैसी गजलें सुनने को मिली कारमेल हाइ स्कूल में, जहां शुक्रवार को कारमेल एलुमनी एसोसिएशन द्वारा इंटर स्कूल सिंगिंग कंपीटीशन आयोजित किया गया. इसमें शहर के कई स्कूल के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. इस कंपीटीशन में कारमेल स्कूल, डीपीएस, संत माइकल, संत जोसफ, लिट्रा वैली, रेडिएंट, इंटरनेशनल आदि स्कूल के बच्चों ने अपनी आवाज का जादू बिखेर मौजूद सभी श्रोताओं का मन मोह लिया. सभी प्रस्तुति पर लोगों ने भरपूर तालियां बजायी. यहां भजन और गजल दो ग्रुप में स्टूडेंट्स में स्टूडेंट्स को गाना था. मौके पर जज के रूप में भारतीय नृत्य कला मंदिर के आचार्य संदीप, रजनीश और गैंग ऑफ वासेपुर की गायिका रेखा झा मौजूद थीं, जिन्होंने सभी गजल और भजन को बारीकी से सुन कर विजेताओं का चयन किया. इस एसोसिएशन की मॉडरेटर सिस्टर सुजाता के साथ कई मेंबर्स ने मिल कर इस कार्यक्रम को खास बनाया. गजल की विजेताफर्स्ट- अपूर्वा उपाध्याय, संत जोसफसेकेंड- कुंदन, डॉन बॉस्कोथर्ड प्राइज- स्नेहा, रेडिएंटभजन की विजेताफर्स्ट- उत्सव, डीपीएससेकेंड- हर्षिता राज, लिट्रा वैलीथर्ड- प्रज्ञा, रेडिएंट
BREAKING NEWS
भजन और गजल से गूंजा कारमेल हाइ स्कूल
लाइफ रिपोर्टर@पटनातुम इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिसको छिपा रहे हो…जैसी गजलें सुनने को मिली कारमेल हाइ स्कूल में, जहां शुक्रवार को कारमेल एलुमनी एसोसिएशन द्वारा इंटर स्कूल सिंगिंग कंपीटीशन आयोजित किया गया. इसमें शहर के कई स्कूल के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. इस कंपीटीशन में कारमेल स्कूल, डीपीएस, संत माइकल, संत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement