– प्रभावितों को 7 करोड़ 67 लाख रुपये का वितरण संवाददाता, पटना ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के सर्वे का काम जिले में पूरा हो गया है. प्रभावितों को मुआवजे की राशि भी उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है. डीएम अभय सिंह ने बताया कि सर्वर्े के मुताबिक किसानों को मुआवजे की राशि भी तेजी से वितरित की जा रही है. सरकार से जो पहले किस्त की राशि 7 करोड़ 67 लाख रुपये मिले थे, वे खाते में भेज दिया गया है. अब आठ लाख रुपये की राशि फिर से मांग गयी है, जो मिलते ही वितरण करना शुरू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि ओलावृष्टि से हुई क्षति का मुआवजा सीमांत और लघु सभी किसानों को दिया जा रहा है. फसल की क्षति का आकलन अंचल के पदाधिकारी कर रहे हैं. उन्होंने सूची तैयार कर ली है और उसे जिले की वेबसाइट पर अप लोड भी कर रहे हैं. शाश्वत फसल में अधिकतम 18 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जायेगा और न्यूनतम दो हजार रुपये. वहीं अशाश्वत फसल में सिंचित और असिंचित दो प्रकार की श्रेणी है. सिंचित के लिए 13 हजार पांच सौ रुपये और असिंचित फसल में 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर और न्यूनतम 1000 रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है.
ओलावृष्टि प्रभावितों के सर्वे का काम पूरा
– प्रभावितों को 7 करोड़ 67 लाख रुपये का वितरण संवाददाता, पटना ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के सर्वे का काम जिले में पूरा हो गया है. प्रभावितों को मुआवजे की राशि भी उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है. डीएम अभय सिंह ने बताया कि सर्वर्े के मुताबिक किसानों को मुआवजे की राशि भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement