संवाददाता,पटनामेयर अफजल इमाम ने 11 निगम कर्मियों को निलंबन से मुक्त करने का अनुशंसा की. नगर निगम में कार्यरत 11 कर्मी दो वर्षों से निलंबित हैं. दो कर्मी निगरानी ब्यूरो की प्राथमिकी में दोषी पाये गये. नौ कर्मचारियों को कार्य में कोताही व अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है. निगरानी केस के दोनों कर्मी निलंबन से मुक्त कर दिये गये,लेकिन एक साल के बाद दुबारा निलंबित किये गये. पिछले दिन कर्मियों को निलंबन मुक्त करने संबंधित प्रस्ताव को स्थायी समिति व बोर्ड से मंजूरी दी गयी,लेकिन अब तक निलंबन मुक्त नहीं किया गया. निलंबित कर्मियों में सर्वेयर नरेश कुमर, टंकक नरेश कुमार, सहायक योगेश लाल रजक, बांकीपुर के प्रभारी मुख्य सफाई पर्यवेक्षक राज कुमार राय, एनसीसी के सहायक रामकृपाल राय, बांकीपुर के सफाई पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार सिंह, बांकीपुर के पंप स्वीपर जगदीश राम, पटना सिटी के सहायक अनिल कुमार, कंकड़बाग के कर संग्राहक रामाज्ञा सिंह, सफाई मजदूर सुनील राम व सफाई मजदूर मोहन पासवान शामिल हैं.
11 कर्मियों को निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा
संवाददाता,पटनामेयर अफजल इमाम ने 11 निगम कर्मियों को निलंबन से मुक्त करने का अनुशंसा की. नगर निगम में कार्यरत 11 कर्मी दो वर्षों से निलंबित हैं. दो कर्मी निगरानी ब्यूरो की प्राथमिकी में दोषी पाये गये. नौ कर्मचारियों को कार्य में कोताही व अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है. निगरानी केस के दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement