संवाददाता,पटना भ्रूणहत्या को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इसके लिए जरूरी है कि महिलाओं को भ्रूण हत्या के बारे में बताया जाये. ऐसा करने से लड़कों की चाह में लड़कियों को लोग गर्भ में ही नहीं मारेंगे. ये बातें गुरुवार को होटल पाटलिपुत्र में ग्रामीण एवं नगर विकास परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि पीसी पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार संयुक्त रूप से काम कर रही है और बहुत जल्द इसका निर्णय हो जायेगा. आज भी समाज के पढ़े लिखे लोग बेटों की चाह रखते हैं और इस कारण से गलत तरीके से भ्रूणहत्या करते हैं, जो महापाप हैं. इसे रोकने के लिए जिला स्तर पर कमेटी पूर्व से गठित है और सिविल सर्जन के माध्यम से इसकी मॉनीटरिंग भी होती है, लेकिन इसे और सख्त करने की जरूरत है. कार्यक्रम में सुषमा दुरेजा,अंजु सिन्हा,किरण घई,निशा झा,अंजुम आरा, यामिन मजूमदार समेत कई लोग मौजूद थे.
भ्रूणहत्या पर रोक के लिए सरकार गंभीर : स्वास्थ्य मंत्री
संवाददाता,पटना भ्रूणहत्या को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इसके लिए जरूरी है कि महिलाओं को भ्रूण हत्या के बारे में बताया जाये. ऐसा करने से लड़कों की चाह में लड़कियों को लोग गर्भ में ही नहीं मारेंगे. ये बातें गुरुवार को होटल पाटलिपुत्र में ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement