संवाददाता, पटनापटना जंक्शन गोलंबर पर रविवार से वाहनों के जाम से निजात मिलेगी. यहां पर स्थापित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल का रविवार से ट्रायल का काम शुरू हो जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने इस आशय का निर्देश बुडको सहित पटना नगर निगम को दे दिया है. ट्रायल में वाहनों के पार्किंग करने और उसके निकलने का रास्ता दिया जायेगा. प्रधान सचिव श्री मीणा ने बताया कि 450 वाहनों के पार्किंग स्थल का उपयोग शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया है. ट्रायल के दौरान वाहनों के आवागमन को देखा जायेगा. वाहनों को पार्किंग तक आने व जाने का रास्ते का निर्धारण कर दिया गया है. पदाधिकारियों द्वारा ट्रायल के दौरान आनेवाली परेशानियों को देखा जायेगा. यह उम्मीद की जा रही है कि यहां पर अधिक संख्या में लोग अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे. ट्रायल के बाद इसे सार्वजनिक रूप से जनता को समर्पित कर दिया जायेगा.
मल्टीलेवल पार्किंग का रविवार से ट्रायल होगा शुरू
संवाददाता, पटनापटना जंक्शन गोलंबर पर रविवार से वाहनों के जाम से निजात मिलेगी. यहां पर स्थापित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल का रविवार से ट्रायल का काम शुरू हो जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने इस आशय का निर्देश बुडको सहित पटना नगर निगम को दे दिया है. ट्रायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement