21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन पर पथराव, ड्राइवर का सिर फूटा, मची अफरातफरी

पटना/फुलवारीशरीफ: पटना जंकशन से सटे फुलवारी शरीफ स्टेशन पर पटना-पुणो एक्सप्रेस रोके जाने पर यात्रियों ने बुधवार को खूब हंगामा मचाया. यात्रियों के पथराव से श्रमजीवी एक्सप्रेस के ड्राइवर जख्मी हो गया. पत्थरबाजी के चलते पटना-मुगलसराय रूट पर करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित हो गया. घटना सुबह 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार […]

पटना/फुलवारीशरीफ: पटना जंकशन से सटे फुलवारी शरीफ स्टेशन पर पटना-पुणो एक्सप्रेस रोके जाने पर यात्रियों ने बुधवार को खूब हंगामा मचाया. यात्रियों के पथराव से श्रमजीवी एक्सप्रेस के ड्राइवर जख्मी हो गया. पत्थरबाजी के चलते पटना-मुगलसराय रूट पर करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित हो गया.

घटना सुबह 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार पुणो-पटना एक्सप्रेस को सिगनल नहीं मिलने की वजह से तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर रोक दिया गया. आधे घंटे रोकने के बाद भी ट्रेन की रवानगी नहीं हुई, इसी बीच दिल्ली से पटना आ रही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को बिना रोके जंकशन रवाना कर दिया गया. इससे यात्री आक्रोशित हो गये और ट्रेन के ड्राइवर को बंधक बना लिया व स्टेशन मास्टर के चैंबर में पत्थरबाजी करने लगे.

इतना ही नहीं, घटना के समय गुजर रही श्रमजीवी एक्सप्रेस को भी यात्रियों ने निशाना बनाया और पत्थर का एक टुकड़ा ट्रेन के ड्राइवर को लग गया, इससे ड्राइव का सिर फुट गया और ट्रेन बीच रास्ते में ही रूक गयी. इलाज के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. पत्थरबाजी की घटना से स्टेशन व मंडल में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल को काबू करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था. हंगामे की वजह से इस रूट पर परिचालन रोक दिया गया.
पुलिस के आने के बाद छूटा ड्राइवर
रेलवे परिचालन से नाराज यात्रियों ने पटना-पुणो एक्सप्रेस के ड्राइवर को उतार कर बंधक बना लिया और हंगामा करने लगे. इस बीच स्टेशन मास्टर ने रेल पुलिस को सूचना दी कि मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने लाठी चार्ज कर ड्राइवर को मुक्त कराया व यात्रियों को खदेड़ा. वहीं फुलवारी शरीफ के स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से जो आदेश प्रसारित किया जाता है, उसी के अनुसार ट्रेन का परिचालन किया जाता है. उन्होंने बताया कि अगर पुलिस मौके पर पहुंच जाती, तो इतने बड़े स्तर पर पत्थरबाजी की घटना नहीं होती. इस घटना के चलते एक घंटा तक परिचालन बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें