– अनिसाबाद की घटना, अचानक सड़क पर गिरे वृद्ध ने तोड़ा दम – लू से मौत की पुष्टि होने पर आपदा प्रबंधन देता है चार लाख रुपये संवाददाता, पटना अनिसाबाद पश्चिमी में सिद्धीकी कॉम्पलेक्श के पास बुधवार को दिन में करीब 2.30 बजे सड़क पर 74 वर्षीय वृद्ध को अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़ा. लोग उसके पास पहुंचे तो वह कुछ बोल नहीं पा रहा था. वह हाथ-पैर जमीन पर पटक रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची गर्दनीबाग पुलिस ने उसे वहां से लाकर सरकारी अस्पताल में भरती कराया जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक वृद्ध सफेद रंग का धोती-कुर्ता पहने हुआ था. अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. उसकी मौत को लेकर यह माना जा रहा है कि उसे तेज धूप के कारण लू लग गयी. पुलिस ने मौत के कारणों को जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस उसकी शिनाख्त करने के लिए प्रयास कर रही है. लू लगने पर ऐसे मिलती है सहायता लू से मौत होने की पुष्टि पीएम रिपोर्ट से होती है. पीएम रिर्पोट को चिकित्सकों द्वारा जिला प्रशासन को भेजा जाता है. इस पर जिला प्रशासन संज्ञान लेता है. या फिर मृतक के परिवार का सदस्य सहायता के लिए पीएम रिपोर्ट के साथ आवेदन करे. इसके बाद जिला प्रशासन की संस्तुति के बाद आपदा प्रबंधन की तरफ से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिया जाता है.
सड़क पर वृद्ध की मौत, लू लगने की आशंका
– अनिसाबाद की घटना, अचानक सड़क पर गिरे वृद्ध ने तोड़ा दम – लू से मौत की पुष्टि होने पर आपदा प्रबंधन देता है चार लाख रुपये संवाददाता, पटना अनिसाबाद पश्चिमी में सिद्धीकी कॉम्पलेक्श के पास बुधवार को दिन में करीब 2.30 बजे सड़क पर 74 वर्षीय वृद्ध को अचानक चक्कर आया और वह गिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement