समस्तीपुर, भागलपुर, वाल्मीकि नगर और मुजफ्फरपुर अंचल को जल संसाधन विभाग ने किया सतर्क 10 जून तक संवेदकों को देना होगा किसी भी समय बाढ़ सुरक्षा का काम करने का शपथ पत्र बाढ़-आपदा से निबटने में कोई चूक न हो, इसके लिए जल संसाधन विभाग ने शुरू की तैयारी संवाददाता, पटनाजल संसाधन विभाग इस वर्ष बाढ़ सुरक्षा का काम छोटे-बड़े ठेकेदारों को नहीं, बल्कि उन्हीं को देगा, जो किसी भी समय काम करने को तैयार होंगे. जल संसाधन विभाग ने इसके लिए संवेदकों से शपथ पत्र आमंत्रित किया है. कभी भी किसी भी समय बाढ़ सुरक्षा का काम करने का शपथ-पत्र देनेवालों को ही तटबंधों की सुरक्षा का काम मिलेगा. जल संसाधन विभाग ने समस्तीपुर, भागलपुर, वाल्मीकि नगर और मुजफ्फरपुर अंचल के मुख्य अभियंताओं को इसके लिए संवेदकों से शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया है. बाढ़-तटबंध सुरक्षा का कार्य कराने में रुचि रखनेवाले संवेदकों को हर-हाल में 10 जून तक अंचलों के मुख्य अभियंताओं के यहां शपथ पत्र जमा कराना होगा. समस्तीपुर के गंगा, बूढ़ी गंडक, करेह, बागमती, भूतही बलान, कमला बलान, खिरोई, बलान और बैती, भागलपुर के गंगा, कोसी और चंदन, मुजफ्फरपुर के सिकहरना, ढ़ाका, त्रिवेणी, घोड़ासहन, दोन, वाल्मिकी नगर पश्चिमी नहर और मनुषमारा नहर के तटबंधों पर बाढ़ के दौरान खतरा हो सकता है. विभाग ने इस बार बाढ़ से निबटने में कोई भी चूक न हो, इसकी अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. विभाग ने हर वर्ष बाढ़ से जूझने वाले जिलों में किसी भी समय बाढ़-सुरक्षा का काम करने को तैयार रहने वाले संवेदकों को ही काम देने का निर्णय लिया है.
BREAKING NEWS
समर्पित संवेदकों को ही बाढ़ सुरक्षा का दायित्व
समस्तीपुर, भागलपुर, वाल्मीकि नगर और मुजफ्फरपुर अंचल को जल संसाधन विभाग ने किया सतर्क 10 जून तक संवेदकों को देना होगा किसी भी समय बाढ़ सुरक्षा का काम करने का शपथ पत्र बाढ़-आपदा से निबटने में कोई चूक न हो, इसके लिए जल संसाधन विभाग ने शुरू की तैयारी संवाददाता, पटनाजल संसाधन विभाग इस वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement