पटना सिटी: सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पांच प्रमुख तख्तों में दूसरा बड़ा तख्त है. इस कारण देश- विदेश के सिखों का यह आस्था व श्रद्धा का केंद्र है. यहां वर्ष भर सिख संगत आती रहती है.
सूबे में हाल के दिनों में हुए आतंकी गतिविधि व पटना के महावीर मंदिर को निशाने पर लिये जाने की चर्चा के बाद तख्त साहिब की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रबंधक कमेटी की चिंता बढ़ी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से 13 सीसीटीवी से निगरानी हो रही है.
समिति ने केंद्र सरकार से सीआइएसएफ की तैनाती व स्कैनिंग मशीन लगाने की मांग की है. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रो रणजीत सिंह गांधी व महासचिव चरणजीत सिंह ने सुरक्षा के दृष्टिकोण कमेटी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं.