हरे राम की पत्नी का कहना है कि सोमवार कि दोपहर रवि नाम का आदमी आया और उनके पति को गाय खरीदाने के लिए बुला कर ले गया था. इसके बाद अब तक वे वापस नहीं लौटे हैं. मिंता देवी ने बताया की उसने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. हरे राम के भाई सुरेंद्र राय ने बताया की घटना की जानकारी देने थाने गया, तो वहां से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर घर जाने के लिए कहा गया.
पुलिस ने शिकायत की रिसीविंग भी देने से इनकार कर दिया. खटाल संचालक के घरवाले उसका कोई अता-पता नहीं चल पाने से परेशान हैं. सुरेंद्र के मुताबिक उसके भाई और रवि दोनों का मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफबता रहा है. पत्नी मिंता देवी का हालत बिगड़ने लगी है , तो दो बेटे अभिषेक, अविश व बेटी सुरु चि भी अपने पिता की राह ताक रहे हैं. दानापुर के हैवसपुर के मूल निवासी खटाल संचालक हरे राम का परिवार बेऊर थाना के बुद्धिजीवि नगर कॉलोनी में रहता है और 70 फुट रोड में खटाल चला कर जीवनयापन कर रहा था है. इस संबंध में बेऊर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.