22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 फुट रोड से खटाल संचालक का अपहरण

फुलवारीशरीफ: सिपारा के 70 फुट रोड में एक खटाल संचालक का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. खटाल संचालक हरे राम की पत्नी मिंता देवी ने बेऊर थाने में पति के गायब हो जाने की जानकरी दी , तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया . हरे राम की पत्नी […]

फुलवारीशरीफ: सिपारा के 70 फुट रोड में एक खटाल संचालक का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. खटाल संचालक हरे राम की पत्नी मिंता देवी ने बेऊर थाने में पति के गायब हो जाने की जानकरी दी , तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया .

हरे राम की पत्नी का कहना है कि सोमवार कि दोपहर रवि नाम का आदमी आया और उनके पति को गाय खरीदाने के लिए बुला कर ले गया था. इसके बाद अब तक वे वापस नहीं लौटे हैं. मिंता देवी ने बताया की उसने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. हरे राम के भाई सुरेंद्र राय ने बताया की घटना की जानकारी देने थाने गया, तो वहां से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर घर जाने के लिए कहा गया.

पुलिस ने शिकायत की रिसीविंग भी देने से इनकार कर दिया. खटाल संचालक के घरवाले उसका कोई अता-पता नहीं चल पाने से परेशान हैं. सुरेंद्र के मुताबिक उसके भाई और रवि दोनों का मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफबता रहा है. पत्नी मिंता देवी का हालत बिगड़ने लगी है , तो दो बेटे अभिषेक, अविश व बेटी सुरु चि भी अपने पिता की राह ताक रहे हैं. दानापुर के हैवसपुर के मूल निवासी खटाल संचालक हरे राम का परिवार बेऊर थाना के बुद्धिजीवि नगर कॉलोनी में रहता है और 70 फुट रोड में खटाल चला कर जीवनयापन कर रहा था है. इस संबंध में बेऊर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें