संवाददाता, पटनाघर है, बेटा है, परिवार भी है. पर एक चीज नहीं है उसके पास, जो उसको घर पहुंचा सकें. वह है उसके घर का पता. आशियाना रोड के किनारे घर का पता भूल चुकी बुजुर्ग महिला बार-बार लोगों से घर पहुंचाने की आग्रह कर रही है. पर उसके पास घर का पता नहीं होने से लोग उसकी मदद नहीं कर पा रहे. ऐसे में बुजुर्ग महिला की मदद के लिए लोगों ने उसे पुलिस के पास जाने की बात बतायी. बदहवास बुजुर्ग महिला इस स्थिति में नहीं कि वह थाना जा सके. राहगीरों ने महिला की मदद के लिए शास्त्रीनगर थाने को सूचना दी. सोमवार की रात्रि आशियाना दीघा रोड पर बुजुर्ग महिला के सड़क किनारे बैठने की सूचना मिलने पर उसे शास्त्रीनगर थाने लाया गया. जहां उससे पूछताछ तो की गयी, पर बुजुर्ग महिला द्वारा कोई जानकारी नहीं मिल पायी. बार-बार उसके द्वारा फुलवारी आकोपुर की बात कह बेटा के पास जाने की बात कहने लगी. हेल्पलाइन ने भेजा प्रोटेक्शन होम मंगलवार को थाना को बुजुर्ग महिला द्वारा उसके घर का पता नहीं मिलने पर एसआइ इंदू द्वारा महिला हेल्पलाइन लाया गया. जहां महिला से पूछताछ करने पर उसके लापता होने की बात पता चली. महिला ने बताया कि बेटे के साथ रेल में जा रही थी. फिर बेटा नहीं मिला. वह बार-बार चावल खाने और घर पहुंचाने की बात कहने लगी. महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमीला कुमारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही. साथ ही वह परेशान है. उसके घर के पता नहीं होने से अभी उसे प्रोटेक्शन होम में भेजा रहा है. काउंसेलिंग व इलाज के बाद उससे बातचीत कर उसके परिजनों के पास भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
सड़क पर मिली बुजुर्ग महिला, प्रोटेक्शन होम भेजा गया
संवाददाता, पटनाघर है, बेटा है, परिवार भी है. पर एक चीज नहीं है उसके पास, जो उसको घर पहुंचा सकें. वह है उसके घर का पता. आशियाना रोड के किनारे घर का पता भूल चुकी बुजुर्ग महिला बार-बार लोगों से घर पहुंचाने की आग्रह कर रही है. पर उसके पास घर का पता नहीं होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement