23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए बनेगा निगरानी सेल

— आठ सदस्यीय होगा सेल संवाददाता,पटना आइजीआइएमएस वैसे डॉक्टरों को पकड़ने के लिए निगरानी सेल बना रहा है, जो हर माह वेतन संस्थान से लेते हैं और काम बाहर करते हैं. हाल के दिनों में संस्थान प्रशासन से कई मरीज के परिजनों ने शिकायत की है कि डॉक्टर साहब बाहर में इलाज कराने के लिए […]

— आठ सदस्यीय होगा सेल संवाददाता,पटना आइजीआइएमएस वैसे डॉक्टरों को पकड़ने के लिए निगरानी सेल बना रहा है, जो हर माह वेतन संस्थान से लेते हैं और काम बाहर करते हैं. हाल के दिनों में संस्थान प्रशासन से कई मरीज के परिजनों ने शिकायत की है कि डॉक्टर साहब बाहर में इलाज कराने के लिए जोर देते हैं और उनकी बात नहीं मानने पर वह हमारा इलाज ठीक से नहीं करते हैं. ऐसे में संस्थान प्रशासन ने निर्णय लिया है कि एक सप्ताह में परिसर में एक निगरानी सेल बनेगा. सेल में आठ सदस्य होंगे. मंगलवार को इस संबंध में बैठक हो चुकी है और निदेशक के आने का इंतजार है. इसके बाद सेल प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के नर्सिंग होम पर छापेमारी करेगा. इधर, संस्थान में पूरा समय देने वाले चिकित्सकों का कहना है कि कुछ चिकित्सकों के कारण सभी बदनाम हैं. ऐसे चिकित्सकों की सूची गुप्त रूप से विभाग को भेज चुके हैं. अगर संस्थान को दलालों से मुक्त कराना है,तो संस्थान से बाहर सेवा देने वाले चिकित्सकों पर पूरी तरह से अंकुश लगाना होगा. इन जगहों पर डॉक्टर करते हैं प्रैक्टिस . बुद्धमूर्ति, राजा बाजार, गोलघर, चिल्ड्रेन पार्क, अगमकुआं, बक्सर, राजेंद्र नगर पुल के नीचे बने नर्सिंग होम,अशोक राजपथ स्थित नर्सिंग होम, बहादुरपुर गुमटी स्थित तीन बड़े नर्सिंग होम, हाजीपुर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, ए.एन कॉलेज के सामने व अनिसाबाद . कोट संस्थान में सेवा देने वाले चिकित्सकों को बाहर प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं है. बार-बार लिखित व मौखिक रूप से कुछ चिकित्सकों के खिलाफ शिकायत आती है. इस कारण निदेशक के आते ही एक निगरानी सेल बनेगी, जो ऐसे डॉक्टरों को पकड़ने की दिशा में काम करेगी. डॉ एसके शाही, एमएस, आइजीआइएमएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें