22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायलों के माथे पर भूकंप लिखी पर्ची चिपकाने के मामले में डीएमसीएच अधीक्षक निलंबित

पटना : बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती भूकंप से घायल लोगों की पहचान के लिए उनके माथे पर भूकंप शब्द लिखी पर्ची चिपकाये जाने के मामले में मंगलवार को राज्य सरकार ने डीएमसीएच के अधीक्षक शंकर झा को निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि बीते दिनों आये भूकंप के दौरान […]

पटना : बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती भूकंप से घायल लोगों की पहचान के लिए उनके माथे पर भूकंप शब्द लिखी पर्ची चिपकाये जाने के मामले में मंगलवार को राज्य सरकार ने डीएमसीएच के अधीक्षक शंकर झा को निलंबित कर दिया है.

मालूम हो कि बीते दिनों आये भूकंप के दौरान घायल हुए लोगों को अलग वार्ड में रखे जाने तथा उनके माथे पर भूकंप शब्द लिखी पर्ची चिपकाये जाने की खबर टीवी चैनलों पर दिखाये जाने के मामले के तूल पकड़ने पर गत 29 अप्रैल को राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि डीएमसीएच के अधीक्षक शंकर झा को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि झा के स्थान पर वरीय उपाधीक्षक एसके मिश्र को उस अस्पताल का प्रभारी अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

वहीं, भूकंप आपदा के समय अपनी ड्यूटी से गायब रहने व बुलावे पर वापस लौटने वाले डीएमसीएच के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष उदय कांत को भी निलंबित कर दिया गया है. किशोर ने बताया कि सिस्टर इंचार्ज ललिता और मैट्रोन प्रिजा एंजलो को भी मरीजों के माथे पर पर्ची चिपकाने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मामले की जांच करने वाले किशोर ने जांच के दौरान उक्त अस्पताल में कई अन्य कमियां पायी थीं जिसके लिए अधीक्षक को जिम्मेदार पाया गया.

उन्होंने कहा कि भूकंप से घायल मरीजों के माथे पर पर्ची 24 घंटे तक चिपकी रही और अस्पताल अधीक्षक का कहना था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. जिससे यह पता चलता है कि या तो वह उस अवधि के दौरान अस्पताल आये ही नहीं या फिर इसे नजरअंदाज किया. किशोर ने कहा कि इसके अलावा उक्त अस्पताल में स्वच्छता की कमी पाई गयी और मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी तथा प्रशासनिक जिम्मेवारियों के निर्वहन में शिथिलता बरती गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें