अधिकारियों ने बताया कि अब इस बिंदु पर जांच की जा रही है कि डॉक्टर व उनकी पत्नी को कहां रखा गया है. गुप्ता परिवार के नजदीकी एक शख्स ने बताया कि वरीय अधिकारियों ने सूचना दी है कि 23 जनवरी को जिस गिरोह ने सासाराम के कारोबारी रविरंजन सिंह का अपहरण किया था, उसी गिरोह ने गुप्ता दंपती का अपहरण किया है. अपहरण से जुड़े उस गिरोह के कई सुराग मिले हैं. अपहरणकांड की जांच में जुटे सीआइडी आइजी विनय कुमार और पटना प्रक्षेत्र के आइजी एके आंबेडकर की टीम ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. हालांकि, गया जिले मेंजीटी रोड पर बाराचट्टी थाना इलाके से एक अप्रैल को अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता का सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे तक सुराग नहीं मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ने लगी है.
Advertisement
डॉक्टर अपहरण कांड: अपहर्ताओं के गिरोह की हुई पहचान
गया: गया शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ पंकज कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी के अपहरण मामले में अपहर्ताओं के गिरोह की पहचान कर ली गयी है. यह जानकारी जांच में जुटे वरीय पुलिस अधिकारियों ने डॉ गुप्ता के परिजनों से संपर्क कर दी. उन्होंने परिजनों से धैर्य रखने का आग्रह किया है. अधिकारियों ने बताया […]
गया: गया शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ पंकज कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी के अपहरण मामले में अपहर्ताओं के गिरोह की पहचान कर ली गयी है. यह जानकारी जांच में जुटे वरीय पुलिस अधिकारियों ने डॉ गुप्ता के परिजनों से संपर्क कर दी. उन्होंने परिजनों से धैर्य रखने का आग्रह किया है.
इससे पहले एसआइटी ने इस मामले रविवार की रात पांच लोगों को हिरासत में लिया. इनसे एक गया के शास्त्रीनगर मुहल्ले का रहनेवाला है. उसका नाम सुभाष कुमार बताया गया है. उसका नाम गुजरात के व्यापारी सोहैल हिंगोरा अपहरण कांड में भी आया था.
फिरौती के लिए नहीं आया फोन
अपहृत डॉक्टर के छोटे भाई नीरज गुप्ता ने बताया कि उनके भाई व भाभी के अपहरण के चार दिन हो गये. अपहर्ताओं ने अब तक फिरौती नहीं मांगी है और न ही अपहर्ताओं की ओर से किसी तरह का कॉल आया है. इधर पुलिस इस पर नजर रखी हुई है, क्योंकि फिरौती के लिए कॉल आने पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहर्ताओं तक पहुंचने में पुलिस को आसानी होगी.
सपत्नीक डॉक्टर की वापसी चुनौती : सीएम
बोधगया में सोमवार को आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता के परिजन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व कुछ डॉक्टर मिले. परिजनों में शामिल रहे डॉक्टर के भाई नीरज गुप्ता, सुरेंद्र भदानी व मनीष भदानी को सीएम ने सांत्वना दी और धैर्य बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से डॉक्टर व उनकी पत्नी की सकुशल वापसी की पुरजोर कोशिश हो रही है. सरकार व प्रशासन के लिए यह चुनौती है और सरकार इस पर गंभीर है. डीजीपी लगातार मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जहां से जो भी सूचनाएं मिल रही हैं, उन पर त्वरित जांच की जा रही है. उन्होंने परिजनों से अपील की कि उनके पास किसी तरह की सूचना है, तो जांच के दृष्टिकोण से उसे पुलिस से शेयर करें. परिजनों व उनसे जुड़े लोगों का जब तक सहयोग नहीं मिलेगा, पुलिस सफल नहीं हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement